scorecardresearch
 

लखनऊ के युवक की ग्वालियर में मौत: शराब के संग ली थी सेक्स पावर बढ़ाने की दवा, होटल में दिल्ली से मिलने आई थी गर्लफ्रेंड

Crime News: दिव्यांशु ने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को भी बुलाया था. इस दौरान उसने होटल के रूम में शराब का सेवन किया और सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया था. रूम से मिली शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर इसकी पुष्टि करते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक युवक की मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अचानक हालत बिगड़ने पर मौत हो गई. युवक ने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को होटल में मिलने के लिए बुलाया था. पुलिस को होटल के रूम से शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं.  

Advertisement

घटना ग्वालियर शहर के थाटीपुर स्थित मैक्सन होटल की है. इस होटल में दिव्यांशु पुत्र विनीत कुमार हितैशी ने रूम लिया था. दिव्यांशु एक प्राइवेट कंपनी में अच्छे पद पर था और वह बिजनेस टूर के लिए ही ग्वालियर आया था. 

पुलिस का दावा है कि मंगलवार रात को दिव्यांशु ने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को भी बुलाया था. इस दौरान उसने होटल के रूम में शराब का सेवन किया और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया था. रूम से मिली शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर इसकी पुष्टि करते हैं.

गर्लफ्रेंड के आने के बाद दिव्यांशु करीब एक घंटे तक अंदर रहा, लेकिन इसके बाद रात 11 बजे दिव्यांशु की अचानक हालत बिगड़ने लगी. दिव्यांशु को बैठे बैठे घबराहट होने लगी और पसीना आने लगा. गर्लफ्रेंड के कहने पर होटल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और उसे लेकर पास ही हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया. 

Advertisement

पुलिस ने दिल्ली से आई दिव्यांशु की गर्लफ्रेंड को निगरानी में लेकर शव को डेड हाउस में रखवा दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है.

डॉक्टरों ने भी नशे के बाद सेक्स पावर की ओवर डोज से युवक की मौत की आशंका जताई है. मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा. 

ASP अखिलेश रेनवाल के मुताबिक, लखनऊ से मृतक के परिजनों के आने पर ही शव का  पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने होटल से मृतक की गर्लफ्रेंड को भी पूछताछ के लिए निगरानी में लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement