scorecardresearch
 

MP: बुजुर्ग की हत्या पर सियासी हंगामा, कमलनाथ-दिग्विजय ने घेरा तो नरोत्तम ने दिया जवाब

Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में विशेष समुदाय के शक में बुजुर्ग की हत्या का मामला गरमा गया है. कांग्रेस ने सीधे तौर पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया और घटना को लेकर सवाल किए हैं.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बुजुर्ग की हत्या मामले में कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है.
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बुजुर्ग की हत्या मामले में कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP के नीमच में 65 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
  • बुजुर्ग को विशेष समुदाय का समझकर पीटने का दावा

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बुजुर्ग की हत्या का मामला गरमा गया है. कांग्रेस ने सीधे तौर पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया और घटना को लेकर सवाल किए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में सिलसिलेवार हुई घटनाएं गिनाईं तो दिग्विजय सिंह ने आरोपी के बीजेपी नेता होने का आरोप लगाकर गिरफ्तारी को लेकर सरकार से सवाल पूछा है. आरोप है कि बुजुर्ग को मुसलमान समझकर ये हमला किया गया, जबकि वो जैन समुदाय से ताल्लुक रखते थे.

Advertisement

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा कि मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा के दिनेश कुशवाह के विरुद्ध धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. देखते हैं गिरफ्तारी होती है या नहीं.

ये MP में क्या हो रहा है: कमलनाथ

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया और कहा- ये मध्य प्रदेश में आखिर हो क्या रहा है…? कमलनाथ ने कहा कि सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, गुना, महू, मंडला की घटनाएं और अब प्रदेश के नीमच जिले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या…जिनका नाम भंवरलाल जैन बताया जा रहा है.

कमलनाथ ने कहा कि सिवनी की तरह यहां भी आरोपी का जुड़ाव भाजपा से होना सामने आ रहा है. प्रदेश की कानून व्यवस्था आखिर कहां है, कब तक लोगों को यूं ही मारा जाता रहेगा…? अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं…? सरकार का ध्यान तो सिर्फ इवेंट में है.

Advertisement

दिग्विजय किसी और धर्म के बारे में नहीं बोलते

इस सबके बीच अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह का साथ उसी को मिलेगा, जो हिंदू धर्म या हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोलेगा. क्या आपने कभी देखा कि इन्होंने किसी और धर्म के खिलाफ बोलने वाले का समर्थन किया हो या खुद कभी किसी और धर्म के खिलाफ बोला हो. यह बोल ही नहीं सकते किसी और धर्म के बारे में.' उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल का समर्थन करना भी इसी का एक उदाहरण है.

मिश्रा ने ये भी बताया कि नीमच की घटना के आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 और 304 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

नीमच में बुजुर्ग की मुसलमान समझकर पीट-पीटकर हत्या की गई

बताते चलें कि नीमच के मनासा में शुक्रवार को एक मानसिक रोगी बुजुर्ग (65 साल) को विशेष समुदाय के होने की आशंका में पीट-पीटकर मार डाला गया. मारपीट करने वाला आरोपी भाजपा नेता बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. बुजुर्ग की पहचान रतलाम जिले के भंवर लाल जैन के रूप में हुई. परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि जैन दिव्यांग थे और उन्हें याददाश्त से संबंधित समस्या थी.

Advertisement

घटना के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि एक शख्स बुजुर्ग भंवर लाल जैन को लगातार चांटे मारते हुए देखा गया. आरोपी पीटते हुए बुजुर्ग से कहते हुए कह रहा है, 'तेरा नाम क्या मोहम्मद है? जावरा से आया है? चल तेरा आधार कार्ड बता.' मार खाने वाला बुजुर्ग गिड़गिड़ाते हुए बोल रहा है कि 200 रुपये ले लो...'

 

Advertisement
Advertisement