scorecardresearch
 

दिलजले आशिक ने पूर्व प्रेमिका को चिढ़ाने के लिए खोली चाय की दुकान, नाम रखा 'M बेवफा चायवाला'

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक चाय की दुकान लोगों को खूब आकर्षित कर रही है. 'M बेवफा चायवाला' दुकान पर चाय की कीमत प्रेमी जोड़ों के लिए अलग है. वहीं, दिलजले आशिकों के लिए चाय की कीमत में छूट है. आखिर क्यों दुकानदार ने दुकान को इतना अनोखा नाम दिया है, चलिए जानते हैं...

Advertisement
X
लोगों को खुूब आकर्षित कर रही यह चाय की दुकान.
लोगों को खुूब आकर्षित कर रही यह चाय की दुकान.

अब तक आपने प्यार में धोखा मिलने पर गलत कदम उठाने वालों की खबरें तो बहुस सुनी होंगी. लेकिन राजगढ़ में दिलजले आशिक ने खिलचीपुर नगर के बस स्टैंड पर चाय की दुकान खोल ली जिसका नाम 'M बेवफा चायवाला' रखा. दरअसल, M अक्षर से युवक की पूर्व प्रेमिका का नाम शुरू होता है. युवक ने यह नाम पूर्व प्रेमिका को चिढ़ाने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रखा है.

Advertisement

प्यार में धोखा खाए लोगों को इस दुकान पर चाय सस्ती मिलती है. प्रेमी जोड़ों के लिए चाय की कीमत डबल है. ग्राहकों को दुकान का नाम और दुकान की चाय भी खूब पसंद आ रही है. दुकान पर चाय 5 और 10 रुपए में मिलती है. प्रेमी जोड़ों के लिए चाय की कीमत 10 रुपए है और दिलजले आशिक के लिए चाय पर 5 रुपए का ऑफर मिल जाता है.

युवक ने सुनाई प्यार की दास्तां
M बेवफा चायवाला नाम से दुकान चलाने वाले युवक का नाम अंतर गुर्जर है. अंतर गुर्जर चाय बेचने के साथ BA फाइनल की पढ़ाई कर रहा है. दुकान का नाम M बेवफा चायवाला रखने की वजह पूछने पर दुकानदार दिल का हाल सुनाने लगा. उसने बताया, "5 साल पहले शादी समारोह में आई एक लड़की से मुलाकात हुई. लड़की रिश्तेदारी की शादी में आई थी. पहली मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई. दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर शेयर किया और फिर मोबाइल पर करीब डेढ़ साल तक बातचीत का सिलसिला चला."

Advertisement

शादी के सपने दिखाकर प्रेमिका ने छोड़ा
अंतर गुर्जर का कहना है कि लड़की ने शर्त रख दी कि दुकान खोलने पर उसके नाम पर दुकान का नाम रखना. एक ही बिरादरी के होने से शादी ब्याह में कोई अड़चन नहीं थी. प्रेमी ने प्रेमिका से शादी के हसीन सपने भी देख लिए. लेकिन सपने उस समय चकनाचूर हो गए जब प्रेमिका की कहीं और सगाई हो गई. प्रेमिका ने अंतर से शादी करने को साफ मना कर दिया. बेरोजगार होने के कारण प्रेमिका ने कहा कि जिस लड़के से मेरी सगाई हुई है, उसके पास सब कुछ है और कमाता भी अच्छा है. तुम्हारे पास क्या है? इसके बाद उसने युवक से बातचीत भी बंद कर दी.

दोस्त ने दी सलाह
प्यार में मिले धोखे को अंतर सह नहीं सका. जुनून में ब्लेड से हाथ और सीने पर पूर्व प्रेमिका के नाम का पहला अक्षर 'M' तक लिखकर खुद को लहूलुहान कर लिया. एक दिन उसने मरने का मन बताया. फिर उसे एक दोस्त ने समझाया कि मरने से क्या होगा. उसने हौसला बढ़ाते हुए कुछ बनकर बेवफा प्रेमिका को दिखाने की चुनौती दी.

डेढ़ साल बाद खोली चाय की दुकान
इश्क में धोखा खाने के बाद करीब डेढ़ साल बाद युवक ने चाय की दुकान खोल ली. दुकान का नाम बेवफा माशूका के नाम का पहला शब्द M के साथ दुकान का नाम रख दिया. अंतर का कहना है कि उस समय उसकी प्रेमिका ने उससे कहा था कि जब कभी दुकान खोलो तो उसका नाम मेरे नाम पर रखना. सच्चे प्रेमी ने बेवफा प्रेमिका का वादा पूरा करते हुए M बेवफा चायवाला दुकान का नाम रख दिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement