scorecardresearch
 

भोपाल से सटे जंगलों में ट्रेनिंग कैम्प लगाते थे हिज्ब-उत-तहरीर के संदिग्ध, ATS जांच में बड़ा खुलासा

हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb-ut-Tahrir) के पांच संदिग्धों को लेकर एटीएस ने बड़ा खुलासा किया है. एटीएस के मुताबिक पकड़े गए लोग भोपाल से सटे जंगलों में ट्रेनिंग कैंप लगाते थे. सरकार अब सभी के इंटरनेशनल कनेक्शन की जांच भी कर रही है.

Advertisement
X
Hizb-ut-Tahrir के संदिग्ध को कोर्ट में ले जाते हुए सुरक्षाकर्मी (फोटो- PTI)
Hizb-ut-Tahrir के संदिग्ध को कोर्ट में ले जाते हुए सुरक्षाकर्मी (फोटो- PTI)

भोपाल और तेलंगाना से पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के संदिग्धों के मामले में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने बड़ा खुलासा किया है. एटीएस से पूछताछ में संदिग्धों ने बताया है कि वह भोपाल से सटे रायसेन जिले के जंगलों में ट्रेनिंग कैंप लगाते थे और गोलियां चलाना सीखते थे. 

Advertisement

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'हैदराबाद से गिरफ्तार‌ कट्टरपंथी संगठन हिब्ज-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े 5 लोग भोपाल लाए गए हैं. संदिग्ध लोगों के इंटरनेशनल कनेक्शन और फंडिंग सहित कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में किसी भी आतंकी संगठन को सर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.'

गृह मंत्री का बयान

बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी और बताया कि मध्य प्रदेश एटीएस ने सफलतापूर्वक इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए मध्यप्रदेश के भोपाल और छिंदवाड़ा समेत तेलंगाना से कुल 15 संदिग्धों को गिरफ्तार किया. अदालत ने मध्य प्रदेश एटीएस को पकड़े गए सभी संदिग्धों की 19 मई तक रिमांड सौंपी है.

रिमांड के दौरान पूछताछ में संदिग्धों ने बताया कि वह जंगल में कैंप लगाकर फायरिंग सीखते थे और जंगल वॉरफेयर की तैयारी करते थे. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया की एटीएस से पूछताछ के बाद अब इस बात की जांच की जा रही है कि इन तमाम लोगों को फॉरेन फंडिंग किन स्त्रोतों से होती थी.

Advertisement

कुल 15 संदिग्ध गिरफ्तार

आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर मध्य प्रदेश एटीएस ने भोपाल से 09, छिंदवाड़ा से 01 और तेलंगाना से 05 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने एटीएस की अपील को मंजूर करते हुए सभी को 19 मई तक एटीएस को सौंप दिया. 

 

Advertisement
Advertisement