2023 के चुनाव कई मायने में अलग दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस जहां खुलकर साधु-संतों की कथा करवाकर हिंदुत्व की ध्वज वाहक बन रही है, वहीं एक वायरल वीडियो ने कांग्रेस पर बीजेपी को हमला करने का मौका दे दिया है. दरअसल, इस वीडियो में कमलनाथ को सीएम बनाने के लिए उनकी फोटो के साथ तंत्र-मंत्र करते तंत्र साधक दिखाई दे रहे हैं.
श्मशान में कमलनाथ की तस्वीर रखकर नींबू, शराब, भैरवनाथ की मूर्ति, पुतलियों के जरिए तंत्र-मंत्र कर तांत्रिक क्रिया करते रात को 2 बजे का ये वीडियो सामने आते ही मध्य प्रदेश में चुनावी सियासत की ज्वाला दहक गई. वीडियो महाकाल की नगरी उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान घाट का है. ये तंत्र किया कमलनाथ की जीत के लिए की गई. ये दावा खुद तंत्र साधक भय्यू महाराज कर रहे हैं.
'इसीलिए विजय अनुष्ठान किया जा रहा है'
बता रहे हैं कि चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर इन दिनों कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बने, इसीलिए विजय अनुष्ठान किया जा रहा है. इस अनुष्ठान में पहले की तरह कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त ना हो, इसके लिए भी तंत्र क्रिया की जा रही है.
'कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने के लिए अनुष्ठान'
यह तंत्र क्रिया इसीलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे 6 तांत्रिक रात के सन्नाटे में शमशान घाट पर बगलामुखी, भैरवी, भैरव और पुतली साधना के साथ धधकती चिताओं के बीच कमलनाथ की फोटो लेकर मंत्रोच्चार करते नजर आ रहे है. तंत्र क्रिया के दौरान उनके पास पुतलियां, हवन सामग्री, नींबू और शराब भी रखी हुई दिखाई दे रही है.
'पूजा करनी है तो महाकाल दरबार में करें'
तांत्रिक भय्यू महाराज ने कहा कि कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने के लिए यह अनुष्ठान चल रहा है. इसे हम साधक लोग अपनी तंत्र शक्ति के माध्यम से करते हैं. दरअसल, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन तंत्र साधकों को बड़ा केंद्र है. नवरात्रि में देशभर से तांत्रिक आकर तंत्र क्रिया करते हैं.
'कमलनाथ कर रहे मंत्र-तंत्र, हमें चाहिए लोकतंत्र'
नवरात्रि मे सिद्धि प्राप्ति और विशेष उद्देश्य के लिए तंत्र साधना कर रहे हैं. ऐसे में इस वीडियो के सामने आते ही बीजेपी को कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सामने आए. कहा कि लोकतंत्र में साधना और उपासना जनता की होती है. अगर पूजा करनी है तो महाकाल दरबार में सात्विक पूजा करें. मगर, ये तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं.
देखिए वीडियो...
मध्य प्रदेश में पहले ही साधु संतों और बाबाओ की कथा कराकर अपनी ही पार्टी समेत विरोधियों के निशाने पर आ चुके मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ इस वीडियो के वायरल होते ही फिर निशाने पर आए गए हैं. केंद्र में बीजेपी के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, कमलनाथ कर रहे मंत्र-तंत्र लेकिन हमें चाहिए लोकतंत्र.
राजनीति राज करने की नीति के सफल क्रियान्वयन को कहा जाता है. इसे पक्ष और विपक्ष दोनों साम दाम दंड भेद के जरिए करते हैं. मध्य प्रदेश की राजनीति में जहां साधु-संत बाबा और कथाओं का इस बार प्रवेश हुआ है. मगर, इस तंत्र-मंत्र तरह से जुड़ा इस तरह का ये पहला मामला कहा जा रहा है.