मध्य प्रदेश के बैतूल में गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में खतरनाक कोबरा बैठा मिला. जिसे सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. घटना बैतूल के चिचोली की है. कोबरा ओवरफ्लो पाइप से टैंक में होते हुए टॉयलेट सीट तक पहुंच गया था. जब एक महिला टीचर टॉयलेट गई और वापस निकली तो आते समय सीट के अंदर से अजीब आवाज आई. उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो सीट के अंदर एक कोबरा बैठा हुआ था. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी स्कूल स्टाफ और बच्चों को दी.
बैतूल से चिचोली पहुंचे सर्प मित्र ने सांप का रेस्क्यू शुरू किया. मौके पर सांप को ढूंढना शुरू किया तो वह सीट के अंदर छिपा मिला. कोबरा की मोटाई ज्यादा होने के कारण वह टॉयलेट सीट के मुर्गे से बाहर नहीं आ पा रहा था. सर्प मित्र ने टॉयलेट के बाहर जाकर जब सीट और टैंक के बीच के पाइप को तोड़ा और अंदर एक लकड़ी डाली तो कोबरा बाहर निकल आया. जिसे तत्काल पकड़कर कैद कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि यह कोबरा नाली से ओवरफ्लो पाइप से होकर टैंक और फिर टैंक से सीट तक पहुंच गया था. अगर यह सीट से बाहर आ जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
सांप ने युवक को 30 दिन में 5 बार काटा
पिछले दिनों यूपी के फतेहपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था, जहां एक युवक को सांप ने महीने भर के अंदर पांच बार काटा. लेकिन हर बार इलाज के बाद युवक ठीक भी हो गया. युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान हैं कि कैसे सांप काटने के बाद वो बार-बार ठीक हो जा रहा है.
गौरतलब है कि युवक सांप के डर से अपना घर छोड़कर मौसी के यहां रहने लगा था. लेकिन सांप ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. सांप ने मौसी के घर में भी उसको अपना शिकार बना लिया. इस घटना से युवक के साथ-साथ उसके परिजन भी खासा परेशान हैं. उन्हें भविष्य को लेकर चिंता हो रही है.
दरअसल, पूरा मामला फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है. यहां रहने वाले विकास दुबे (24) को एक से डेढ़ महीने के अंदर सांप ने पांच बार काट लिया, लेकिन हर बार वह इलाज के बाद ठीक हो गया. अभी भी उसका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. क्योंकि, पिछले दिनों ही सांप ने उसे डसा था.