scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: IPL फाइनल से पहले पकड़ी गई सट्टे की बड़ी खेप, सटोरियों में बंटने थे मुनाफे के 70 लाख

ओपन वेब में लिंक देकर सट्टा खिलाने वाले आरोपी लंबे समय से सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़े हैं. इन्होंने मिलकर इस अपराध का बड़ा जाल बिछा रखा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 लाख रुपए बरामद किए हैं, यह मुनाफे की रकम है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने 3 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया
  • जबलपुर के बेहद पॉश इलाके में पुलिस की कार्रवाई

आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले से पहले सटोरियों की धरपकड़ का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी पुलिस को आईपीएल सट्टे से जुड़ी एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने 3 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनसे 70 लाख रुपए बरामद किए हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक मामला जबलपुर के ओमती थाना इलाके का है. कार्रवाई शहर की बेहद पॉश कॉलोनी नैपियर टाउन में स्थित मुस्कान हाइट के फ्लैट नंबर 605 में की गई. मामले में क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इंद्रजीत सिंह, आकाश गोगा और अजीत गोगा को गिरफ्तार किया है. ये तीनों ही सट्टे के पैसों को ठिकाने लगाने जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि ओपन वेब में लिंक देकर सट्टा खिलाने वाले दोनों सगे भाई लंबे समय से सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़े हैं. दोनों ने मिलकर इस अपराध का बड़ा जाल बिछा रखा था.  पुलिस ने जो 70 लाख रुपए बरामद किए हैं, वह मुनाफे की रकम है. इन पैसों को जीते हुए सटोरियों को दिया जाना था. ओपन वेब लिंक के जरिए हाईटेक ढंग से सट्टा खिलाने का यह कारोबार बीते कई दिनों से जबलपुर शहर में फल फूल रहा है.

Advertisement

बीते दिनों सट्टा किंग सतीश संपाल के कई ठिकानों पर भी पुलिस दबिश दे चुकी है. यहां से भी लाखों रुपए बरामद किए गए थे. बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में जबलपुर पुलिस अब तक 1 करोड़ 20 लाख से अधिक की रकम अलग-अलग कार्रवाइयों में जप्त कर चुकी है. 

शनिवार को जब्त की गई 70 लाख रुपए की रकम में 45 लाख 50 हजार रुपए आरोपी इंद्रजीत सिंह के कब्जे से जबकि आरोपी आकाश गोगा और अजीत गोगा के कब्जे से 30 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए गए हैं. पुलिस पकड़े गए सटोरियों के माध्यम से वेब लिंक के तार को खंगाल रही है. दरअसल, पुलिस जानना चाहती है कि क्या इस रैकेट के तार सतीश सनपाल गैंग से जुड़े हुए हैं.

Advertisement
Advertisement