scorecardresearch
 

गजब चोर! पहले शनि देव से माफी मांगी, फिर दान पेटी तोड़कर चुराया पैसा, CCTV में कैद हुई वारदात

मध्य प्रदेश के बैतूल में शनि मंदिर में चोरी की वारदात में चोर ने पहले शनिदेव से हाथ जोड़ कर माफी मांगी और फिर दान पेटी तोड़ कर दान राशि चुरा ली. घटना बैतूल के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित शनि मंदिर की है.

Advertisement
X
बैतूल के शनि मंदिर में चोरी
बैतूल के शनि मंदिर में चोरी

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के शनि मंदिर में चोरी की वारदात में चोर ने पहले शनिदेव से हाथ जोड़ कर माफी मांगी और फिर दान पेटी तोड़ कर दान राशि चुरा ली. यह घटना बैतूल के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित शनि मंदिर की है.

Advertisement

घटना 24 नवंबर की है जब चोरी की यह घटना वहां सड़क के ही किनारे बने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. फुटेज में देखा गया कि चोर मंदिर के सामने पहुंचते ही भगवान शनि की प्रतिमा के आगे हाथ जोड़ता है.जिससे साफ है कि वह चोरी से पहले शनि देव से माफी मांग रहा है.

सीसीटीवी फुटेज में चोर को दानपेटी का ताला तोड़ने का प्रयास करते हुए देखा गया. बार-बार सड़क पर वाहनों की आवाजाही के चलते वह सतर्क हो जाता और राहगीर होने का नाटक करता. काफी मशक्कत के बाद उसने दानपेटी का ताला तोड़ लिया और उसमें रखी नगदी लेकर फरार हो गया.

सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो उन्हें चोरी का पता चला. घटना से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में गुस्सा है. दुकानदार ने बताया कि पिछले चार महीनों में इस शनि मंदिर में चोरी की यह पांचवीं घटना है. चोरी की यह घटना और भी हैरान करने वाली है क्योंकि मंदिर से पुलिस कंट्रोल रूम मात्र 50 कदम की दूरी पर स्थित है. इसके बावजूद मंदिर में बार-बार चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.

Advertisement

गंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे चोर भी अपने काम को अंजाम देने से पहले अपने पाप के लिए माफी मांगते है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement