scorecardresearch
 

युवक को सांप ने काटा, अस्पताल जाते हुए एंबुलेंस में झाड़फूंक कराने लगी फैमिली, VIDEO

बैतूल में एंबुलेंस के अंदर मरीज की एक भगत द्वारा झाड़फूंक करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां एक शख्स को सांप ने काटा तो परिवार अस्पताल तो ले जाने लगा लेकिन एंबुलेंस में ही उसकी झाड़फूंक कराने लगा.

Advertisement
X
कोबरा ने काटा तो चले अस्पताल, एंबुलेंस में झाड़फूंक कराने लगा परिवार
कोबरा ने काटा तो चले अस्पताल, एंबुलेंस में झाड़फूंक कराने लगा परिवार

मध्य प्रदेश के बैतूल में एंबुलेंस के अंदर मरीज की एक भगत द्वारा झाड़फूंक करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस युवक को कोबरा सांप ने काटा था और उसे  एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन परिवार वाले एंबुलेंस में ही शख्स की झाड़फूंक कराने लगे. एंबुलेंस ड्राइवर ने ऐसा करने से मना किया लेकिन वे नहीं माने तो उसने उनका वीडियो बना लिया.

Advertisement

बैतूल के महुपानी गाँव में मंगलवार की रात गणेश कासदे को कोबरा ने डस लिया था. उसके परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस को कॉल किया. जब एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, तो वहां एक भगत पहले ही शख्स पर क्रिया कर रहा था. एम्बुलेंस स्टाफ ने झाड़फूंक करने से रोका, युवक को एंबुलेंस में शिफ्ट किया और अस्पताल के लिए रवाना होने लगी. लेकिन युवक के परिजन भगत को लेकर ही  एंबुलेंस में बैठ गए और रास्ते में झाड़फूक शुरू कर दी. 

जब एंबुलेंस ड्राइवर कृष्णा पवार को शक हुआ तो उन्होंने एंबुलेंस रोककर पीछे देखा कि एंबुलेंस के अंदर झड़फूक चल रही तो उन्होंने रोकने की कोशिश की. जब वे नहीं माने तो ड्राइवर ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि झाड़-फूंक करने वाला बुजुर्ग व्यक्ति पीड़ित युवक का मामा है. बुजुर्ग ने स्वीकार किया कि झाड़-फूंक की गई थी और काटने वाले सांप को गांव में बांधकर रखा गया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में झाड़-फूंक में समय गंवाने से मरीज की जान को खतरा हो सकता है.

Advertisement

एंबुलेंस चालक कृष्णा का कहना है कि रात में सांप काटने का मामला आया था. वे पेशेंट को लेने गांव पहुंचे तो वहां झाड़फूंक चल रही थी. लेट होने को लेकर परिवार से बात की और पेशेंट को एंबुलेंस में लेकर आए. इसी दौरान भगत भी एंबुलेंस में साथ में आया और रास्ते में झाड़फूंक कर रहा था जिसका मैंने वीडियो बना लिया.

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ रानू वर्मा का कहना है कि मैंने वीडियो में देखा कि भगत झाड़फूंक कर रहा है. एंबुलेंस ड्राइवर मना कर रहा है इसके बाद भी झाड़फूंक चलता रहा. यह बहुत ही घातक है. इसमें समय बर्बाद करने के कारण कई बार पेशेंट की जान चली जाती है क्योंकि सांप के काटने की आधा घंटे के अंदर इलाज शुरू हो जाए तो मरीज ठीक भी हो जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement