मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस ने 21 लाख की थार रॉक्स जीप चोरी मामले का खुलासा करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बैंक मैनेजर की मौत के बाद पार्किंग में खड़ी उनकी महंगी थार रॉक्स को चुराकर बेचने की फ़िराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
कैसे चुराई गई थार?
घटना टीटी नगर थाना इलाके की है. थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने आजतक से बात करते हुए बताया, "सचिन गोखले SBI बैंक में मैनेजर थे और प्लेटिनम प्लाजा में रहते थे. उनका परिवार इंदौर मै रहता था. वे पारिवारिक कार्य के लिए इंदौर गये थे, जहां 10 मार्च को उनका निधन हो गया. इसकी जानकारी भोपाल स्थित उनके दोस्तों के अलावा SBI गेस्ट हाउस के केयर टेकर को भी थी."
उन्होंने आगे बताया कि सचिन गोखले का निधन होने से प्लेटिनम प्लाजा वाले घर पर कोई नही था और यहीं पर उनकी थार रॉक्स कार पार्किंग में खडी हुई थी. SBI गेस्ट हाउस के केयरटेकर के भाई तुलसीराम को भी इस बात की जानकारी थी कि सचिन गोखले की थार रॉक्स पार्किंग में खड़ी है और उसकी चाबी उनके फ्लैट में है.
इस मौके का फायदा उठाते हुये तुलसीराम ने गेस्ट हाऊस से फ्लैट की चाबी चुराई और फिर फ्लैट से थार रॉक्स की चाबी चुराकर पार्किंग से उसे लेकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: भोपाल में होली व जुमे की नमाज को देखते हुए, पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े प्रबंध
कैसे हुआ खुलासा?
थाना प्रभारी ने बताया कि जब पार्किंग के चौकीदार ने तुलसीराम से पूछा कि गाड़ी कैसे लेकर जा रहे हो तो तुलसीराम ने गार्ड से बोला कि सचिन गोखले जी का निधन हो गया है और उनके परिवार को इंदौर में गाड़ी की जरूरत है, इसलिए थार लेकर जा रहा हूं.
बाद में जब सचिन गोखले के इंदौर में मौजूद परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बताया कि गाड़ी इंदौर मंगवाई ही नहीं गयी. इसके बाद टीटी नगर थाने में थार रॉक्स की चोरी की FIR लिखवाई गयी.
थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया, "मामला एक मृतक की लग्जरी गाड़ी की चोरी का था, जिस पर जानकारी मिलते ही 2 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. एक टीम के द्वारा 35-40 से ज्यादा CCTV कैमरों के फुटेज चेक किये गये और चोरी की गई थार गाड़ी का रूट प्वाइंट तैयार किया गया."
उन्होंने आगे बताया कि दूसरी टीम के द्वारा घटना स्थल के आस-पास और अन्य साक्षियों से पूछताछ की गई. इस दौरान प्लेटिनम प्लाजा स्थित SBI गेस्ट हाउस के केयरटेकर गोविन्द से सख्ती से पूछा गया, तो उसने बताया कि उसका भाई तुलसीराम यहां पर कभी-कभी आता है. गार्ड के द्वारा भी बताया गया कि तुलसीराम के द्वारा ही थार गाड़ी ले जाई गई है.
इसके बाद तुलसीराम की लोकेशन ट्रेस की गई तो उसकी लोकेशन पुराने भोपाल स्थित कबाड़खाने के आस-पास की पाई गई, जहां तत्काल टीमों के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को थार गाडी के साथ पकड़ा गया.
आरोपी ने क्या बताया?
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे सचिन गोखले के निधन की जानकारी मिली थी. प्लेटिनम प्लाजा में उनकी थार रॉक्स खडी हुई है, जिसकी चाबी गेस्ट हाऊस में रखी रहती थी,. जिसे मैने मौका पाकर चुरा लिया था और उसकी मदद से मैने थार को चोरी किया था.
आरोपी तुलसीराम ने बताया कि वो 10 नंबर मार्केट में पार्लर में काम करता है और 9वीं कक्षा तक पढाई की है. उसी पार्लर में काम वाले उसके दोस्त शुभम का 12 मार्च को जन्मदिन था. उसी जन्मदिन को प्लान करने के लिए आरोपी गाड़ी चुराकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां स्टेशन के बाहर दुकानों के सामने सुबह चार बजे इसी थार गाड़ी पर केक काटकर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाया और उसके बाद जैसे ही बाहर निकला तो इस गाड़ी से एक मोटर साइकिल वाले की टक्कर हो गई, जिससे थार गाडी का बम्फर टूट गया.
आरोपी इसी को सुधारवाने के लिये कबाडखाना गया था, जहां किसी खरीददार से गाड़ी को बेचने की चर्चा भी कर रहा था. इसी दौरान पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और पुलिस की टीम ने आरोपी को लग्जरी गाड़ी के साथ दबोच लिया.