scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल बने कैबिनेट मंत्री, कृष्णा गौर को मिला स्वतंत्र प्रभार, देखें 'मोहन' मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 दिसंबर 2023, 4:10 PM IST

मध्य प्रदेश में बीते महीने हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ 66 सीटों पर ही जीत पाई. इसके बाद बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री और राजेंद्र शुक्ला-जगदीश देवड़ा को उपमुख्यमंत्री बनाया था.

मध्य प्रदेश कैबिनेट मध्य प्रदेश कैबिनेट

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में सोमवार को 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कैबिनेट विस्तार का ऐलान किया था. मध्य प्रदेश में बीते महीने हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ 66 सीटों पर ही जीत पाई. इसके बाद लगातार इस बात की चर्चा थी कि प्रदेश का मुखिया कौन होगा. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. उसके बाद बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया और उनके साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया है.

4:00 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों की पूरी लिस्ट

Posted by :- Ritu Tomar

मध्य प्रदेश सरकार में कुल 18 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है. ये है पूरी लिस्ट.

कैबिनेट मंत्री

- प्रद्युमन सिंह तोमर
- तुलसी सिलावट
- एंदल सिंह कंसाना
- नारायण सिंह कुशवाहा
- विजय शाह
- राकेश सिंह
- प्रह्लाद पटेल
- कैलाश विजयवर्गीय
- विश्वास सारंग
- गोविंद सिंह राजपूत
- करण सिंह वर्मा
- इंदर सिंह परमार
- संपतिया उईके
- उदय प्रताप सिंह
- राकेश शुक्ला
- निर्मला भूरिया
- नागर सिंह चौहान
- चैतन्य कश्यप

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) 

19-कृष्णा गौर 
20-धर्मेंद्र लोधी 
21-दिलीप जायसवाल 
22-गौतम टेटवाल 
23- लखन पटेल 
24- नारायण पवार

राज्यमंत्री  

25-राधा सिंह 
26-प्रतिमा बागरी 
27-दिलीप अहिरवार 
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

3:54 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में 28 मंत्रियों में से 12 ओबीसी कोटे से बने मंत्री

Posted by :- Ritu Tomar

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में जिन 28 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली. उनमें से 12 मंत्री ओबीसी कोटे से हैं. इसके अलावा जनरल कैटेगरी से 7, अनुसूचित जाति (SC) से 5 और अनुसूचित जनजाति (ST) से 4 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है.
 

3:46 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में हैं 18 कैबिनेट मंत्री

Posted by :- Ritu Tomar

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली हैं. इनमें से 18 कैबिनेट मंत्री हैं. कैलाश विजयवर्गीय, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और विश्वास सारंग को कैबिनेट में जगह मिली है.

3:44 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश कैबिनेट में अभी तक ये विधायक ले चुके हैं शपथ

Posted by :- Ritu Tomar

मध्य प्रदेश कैबिनेट में अभी तक कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चेतन्य कश्यप, इंदर सिंह परमार, धर्मेंद्र लोधी और प्रद्युम्न सिंह तोमर पद एवं गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं.

Advertisement
3:40 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह

Posted by :- Ritu Tomar

मध्य प्रदेश कैबिनेट में 28 विधायक मंत्रीपद की शपथ ले रहे हैं.

 

2:10 PM (एक वर्ष पहले)

कैबिनेट विस्तार पर शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

Posted by :- Rishi Kant

मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जो सरकार 'गुड गवर्नेंस डे' के अवसर पर संपूर्ण आकार ले रही है. वो पीएम मोदी के नेृतत्व में और सीएम मोहन यादव की अगुवाई में अपने सभी साथियों के साथ एमपी को सुशासन देगी. एमपी को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाएगी.

 

1:53 PM (एक वर्ष पहले)

एमपी में ओबीसी कोटे से बनेंगे 12 मंत्री

Posted by :- Rishi Kant

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जिन मंत्रियों के नाम फाइनल किए हैं. उनमें 12 मंत्री ओबीसी कोटा से लिए हैं. इसके अलावा जनरल कैटेगरी से 7, अनुसूचित जाति (SC) से 5 और अनुसूचित जनजाति (ST) से 4 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. 
(इनपुट- रवीश पाल)

1:25 PM (एक वर्ष पहले)

कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्रियों की लिस्ट आई सामने

Posted by :- Rishi Kant

कैबिनेट मंत्री -  

1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह 
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा 
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17--चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला  

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) 

19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी 
21-दिलीप जायसवाल 
22-गौतम टेटवाल
23- लखन पटेल 
24- नारायण पवार  

राज्यमंत्री - 

25--राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

12:12 PM (एक वर्ष पहले)

शपथ के लिए अब तक इन नेताओं के पास आया फोन

Posted by :- Rishi Kant

कैबिनेट में शपथ के लिए अबतक इन नेताओं के नाम आ चुके हैं, उनमें कैलाश विजयवर्गीय, राव उदय प्रताप सिंह, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाह, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, प्रद्युम्न तोमर, गोविंद राजपूत, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, इन्दर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रतिमा बागरी, नरेंद्र शिवाजी पटेल, राधा सिंह, लखन पटेल, हेमंत खंडेलवाल, चेतन कश्यप, प्रदीप लारिया, नागर सिंह चौहान, संपतिया उइके, तुलसी सिलावट और निर्मला भूरिया का नाम शामिल है. 

(इनपुट- रवीश पाल)
 

Advertisement
11:14 AM (एक वर्ष पहले)

शपथग्रहण समारोह में सिंधिंया रहेंगे मौजूद

Posted by :- Rishi Kant

मोहन यादव कैबिनेट के विस्तार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया भी मौजूद रहेंगे. सिंधिंया समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच रहे हैं. बता दें कि सिंधिंया समर्थक विधायकों को भी मंत्री बनाया जा रहा है.
(इनपुट- रवीश पाल) 

11:11 AM (एक वर्ष पहले)

आज दोपहर साढ़े तीन बजे होगा शपथग्रहण समारोह

Posted by :- Rishi Kant

सीएम मोहन यादव ने बताया था शपथग्रहण समारोह आज दोपहर साढ़े तीन बजे होगा. इसको लेकर राजभवन में तैयारियां तेज हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो नरेंद्र तोमर को छोड़कर सांसद से विधायक बने सभी नेताओं के पास फोन पहुंच गया है. बता दें कि नरेंद्र तोमर को विधानसभा का स्पीकर चुना गया है. 


 

11:00 AM (एक वर्ष पहले)

मोहन सरकार में होंगे 18 कैबिनेट मंत्री: सूत्र

Posted by :- Rishi Kant

मोहन यादव की सरकार में 18 विधायक कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों की मानें तो आज चार राज्यमंत्री और छह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ले सकते हैं.

(इनपुट- रवीश पाल)

10:58 AM (एक वर्ष पहले)

अबतक इन नेताओं के पास आए फोन

Posted by :- Rishi Kant

सूत्रों की मानें तो अबतक कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, अर्चना चिटनिस, प्रद्युम्न तोमर, प्रभुराम चौधरी, गोविंद राजपूत, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग और इन्दर सिंह परमार के पास शपथ लेने के लिए फोन पहुंच गया है. 
 

10:56 AM (एक वर्ष पहले)

सीएम ने राज्यपाल को सौंपी मंत्रियों की लिस्ट

Posted by :- Rishi Kant

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने प्रदेश में कैबिनेट विस्तार का ऐलान किया था. आज सुबह उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की और नए मंत्रियों की लिस्ट सौंप दी. 


(इनपुट- रवीश पाल)

Advertisement
Advertisement