मध्य प्रदेश में चुनावी समर को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर सरकार बनती है तो मध्य प्रदेश में महिलाओं को 1,500 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव से पहले सत्ता में बने रहने के लिए कई खोखले वादे कर रहे हैं.
सीएम ने शुरू की थी लाडली योजना
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस राज्य में महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए वादे कर रहे हैं. राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. हाल ही में सीएम ने "लाडली बहना योजना" शुरू की थी, जिसमें उन महिलाओं के लिए 1,000 रुपये की मासिक सहायता का ऐलान था, जिनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख प्रति वर्ष से कम है. हाल ही में राज्य के बजट प्रस्ताव में 8,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.
बता दें कि राज्य में बीजेपी अपनी सत्ता को बचाए रखने की कवायद में जुटी है तो कांग्रेस कमलनाथ की अगुवाई में वापसी के लिए बेताब है. बीजेपी ने कमलनाथ को उनके ही 'घर' छिंदवाड़ा में घेरने के लिए सियासी तानाबाना बुनना शुरू कर दिया है. इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 मार्च को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से ही बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे.
आदिवासी वोटों पर बीजेपी की नजर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का पूरा फोकस आदिवासी वोट बैंक पर है. बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं का लगातार आदिवासी इलाकों में दौरा इस बात का संकेत दे रहा है. इसके केंद्र में कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाला छिंदवाड़ा, जहां बीजेपी सेंधमारी के लिए खास प्लान बनाया है. बीजेपी के शीर्ष नेता छिदवाड़ा का दौरा कर रहे हैं.