मध्य प्रदेश के दमोह से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और नवजात बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. बेटी और पत्नी की हत्या के बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. इस दुखद घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर को हिंडोरिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोदा पटना गांव में हुई. हिंडोरिया पुलिस थाना प्रभारी अमित गौतम ने कहा कि मनोज पटेल ने अपनी पत्नी सोनम पटेल (25) और 6 महीने की बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मनोज पटेल ने बाद में उसी कमरे में फांसी लगा ली.
अमित गौतम ने बताया कि दंपति की 2 बेटियां और हैं, एक चार साल की और एक दो साल की. जब ये घटना हुई, तब दोनों बेटियां घर के बाहर खेल रही थीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनोज पटेल मानसिक रूप से परेशान था और उसका इलाज चल रहा था.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश की. थाना प्रभारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है.