scorecardresearch
 

MP: अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, 8 पुलिसकर्मी घायल, JCB में आग लगाने की कोशिश

उज्जैन में अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एडीएम ने बताया कि टीम अतिक्रमण हटाकर लौट रही थी, तभी गांव वालों ने हमला कर दिया. जेसीबी में आग लगाने की कोशिश की. इतना ही नहीं, पुलिस की टीम पर भी गांव वालों ने हमला बोल दिया.

Advertisement
X
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया

मध्यप्रदेश के उज्जैन के घट्टिया थाना क्षेत्र के झितरखेड़ी गांव में शुक्रवार शाम को बड़ा विवाद हो गया. यहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक और पुलिस की टीम पर गांव के लोगों ने हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस अटैक में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

Advertisement

उज्जैन एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि यहां गांववालों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर प्रतिमा स्थापित कर बाउंड्रीवाल बना ली थी. पंचायत के सरपंच सचिव की शिकायत पर प्रशासनिक अमला और पुलिस की टीम गांव में पहुंचे थे.

उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया गया. अतिक्रमण हटाकर टीम वापस लौट रही थी, तभी गांव वालों ने जेसीबी पर हमला कर दिया और पथराव कर चालक को पीटा और कांच फोड़ दिए. 

एडीएम ने बताया कि गांव वालों ने जेसीबी में आग लगाने की कोशिश भी की. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गांव वालों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया और पथराव कर पुलिस की गाड़ियों के कांच फोड़ दिए. 

जानकारी के मुताबिक इस दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव भी हुआ. जिससे एक एसआई समेत कुल 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए घट्टिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. 

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement