scorecardresearch
 

Harda Blast: लगातार आती धमाकों की आवाज, घटना रिकॉर्ड करने वाले भी जख्मी... हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट का भयानक Video

मध्य प्रदेश के हरदा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की तस्वीर काफी भयावह है. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की सड़कों से गुजर रहे लोग भी चपेट में आ गए. एक वीडियो में देखा जा सकता है, जहां शख्स ने बहुत नजदीक से पूरे मंजर को रिकॉर्ड किया लेकिन वह खुद भी मलबे की चपेट में आ गया.

Advertisement
X
हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की तस्वीर
हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की तस्वीर

मध्य प्रदेश के हरदा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास के इलाके में कोहराम मच गया. फैक्ट्री में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए. एक शख्स ने बहुत करीब से इस पूरे मंजर को अपने फोन में रिकॉर्ड किया. धमाके के बाद फैक्ट्री का मलबा दूर तक पहुंचा और वीडियो बना रहा शख्स भी इसकी चपेट में आ गया.

Advertisement

पटाखा फैक्ट्री हरदा जिले के बैरागढ़ इलाके में स्थित था जहां मंगलवार को तेज धमाका हुआ. धमाके में आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा है. धमाके के दौरान आसपास से गुजर रहे कम से कम तीन दर्जन लोग घायल हो गए. हरदा प्रशासन के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री के पास मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. धमाका मध्या प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर बैरागढ़ इलाके हुआ है.

फैक्ट्री के मालिक फरार, पहले भी फैक्ट्री में हुआ हादसा

एडीएम नागार्जुन गौड़ा ने बताया कि फैक्ट्री के दोनों मालिक राजू अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल फरार हैं. उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था, जिसमें वह हाई कोर्ट से जाकर स्टे लेकर आ गए थे. इसके बावजूद अतिरिक्त स्टॉक रखने की वजह से उनका लाइसेंस दोबारा निरस्त किया गया. यह केस कलेक्टर की कोर्ट में चल रहा था. इस फैक्ट्री में पहले भी हादसा हो चूका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: श्मशान जैसा मंजर, चारों तरफ कराहते मिले जख्मी; ब्लास्ट में पिलर तक उड़े और सड़क पर आ गिरे

हरदा भेजे गए मंत्री, सचिव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों से बात की है और मंत्री उदय प्रताप सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव अजीत केसरी और महानिदेशक होम गार्ड अरविंद कुमार सहित प्रमुख अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से हरदा जाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, नर्मदापुरम सहित आसपास के स्थानों से 14 डॉक्टरों को तुरंत हरदा भेजा गया है.

एसडीआरएफ की टीम मौके पर कर रही काम 

मौके पर पहुंचे मध्य प्रदेश के मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, ''हमारी कलेक्टर से बातचीत हुई है. घायलों को होशंगाबाद और भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया है.'' उन्होंने कहा, "मौके पर मौजूद एसडीआरएफ एडीजी के मार्गदर्शन में एसडीआरएफ की एक टीम यहां काम कर रही है. घटना में करीब 60 लोग घायल हुए हैं...." पटाखा फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है. धमाके की वजह से आसपास के घर प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 2 घंटे से आग पर काबू नहीं, 50 और एम्बुलेंस भेजी जा रहीं, होशंगाबाद से 14 डॉक्टर रवाना

हरदा फैक्ट्री में रुक-रुक कर हुए ब्लास्ट

सीएम ऑफिस ने बताया कि हरदा में 20 एंबुलेंस मौजूद हैं और 50 और वहां पहुंच रही हैं. सीएमओ ने कहा कि भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद, भैरुंदा, रेहटी और अन्य शहरी यूनिट से दमकल गाड़ियों को भी मौके पर भेजा जा रहा है. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे विस्फोटों के साथ आग और लोग खुद को बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement