scorecardresearch
 
Advertisement

MP Exit Poll 2024 Live: एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को 28-29 सीटें, छिंदवाड़ा गंवा सकते हैं नकुलनाथ!

aajtak.in | भोपाल | 04 जून 2024, 7:52 AM IST

MP Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव का 7वां और अंतिम चरण 1 जून (शनिवार) शाम को खत्म हो गया है. 4 जून को नतीजे घोषित होंगे, लेकिन इससे पहले आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल आ गए हैं. क्या मध्य प्रदेश में 'मिशन 29' का टारगेट लेकर चली बीजेपी सफल हो पाएगी या फिर कांग्रेस पिछले आम चुनाव के परिणाम की अपेक्षा ज्यादा सीटें मिल पाएंगी?

Madhya Pradesh Exit Poll Results 2024 Madhya Pradesh Exit Poll Results 2024

Madhya Pradesh Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चार चरण में मतदान हुआ था. राज्य और केंद्र के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की सभी 29 सीटें जीतने का दावा किया है. पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान 'मिशन 29' को लक्ष्य बनाकर काम किया. उधर, कांग्रेस ने अपने 2019 के प्रदर्शन को सुधारने का दावा किया. अब देश के हृदय स्थल मध्य प्रदेश में कौन बाजी मारेगा, इसके रुझान एग्जिट पोल में आ गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में मध्य प्रदेश में भाजपानीत एनडीए को 61 फीसदी वोट मिलते दिखाई दे रहे है. वहीं, I.N.D.I.A. के वोट प्रतिशत में 2 फीसदी की गिरावट हो सकती है. विपक्षी खेमे को 33% वोट मिलते नजर आ रहे हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा का वोट प्रतिशत एमपी में 2 प्रतिशत और अन्य का 4 फीसदी है. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश में 58%, कांग्रेस को 34.50% और बसपा को 2.38 फीसदी वोट मिले थे. कुल मिलाकर कांग्रेस की छिंदवाड़ा पर अब असमंजस के बादल दिखाई दे रहे हैं जबकि बीजेपी को 28-29 सीटें मिलती दिख रही हैं.    

9:03 PM (8 महीने पहले)

जो कहा था, वो करके दिखाया: CM मोहन यादव

Posted by :- neeraj choudhary

MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एग्जिट पोल के नतीजों पर बयान जारी कर कहा, ''मध्य प्रदेश और पूरे देश को बधाई देना चाहता हूं. अभी तक के रुझान अत्यंत आनंददायी हैं. वैसे तो पूर्व प्रतीक्षित हैं, यद्दपि हम जानते हैं कि परिणाम आने के बाद इसका जो आनंद आता है, उसकी अलग ही बात है. रुझानों में पता चला है कि मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटें बीजेपी जीतने जा रही हैं और देश में 370 के ऊपर तक NDA की सीटें आ रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो कहा था, वो करके दिखाया. मैं इसके लिए प्रदेश और देशवासियों को आभार भी मानता हूं. उम्मीद करता हूं कि आपका प्रेम बना रहेगा. मेरी ओर से बधाई.''  

8:15 PM (8 महीने पहले)

मध्य प्रदेश में बढ़ सकता है BJP का वोट प्रतिशत

Posted by :- neeraj choudhary
8:14 PM (8 महीने पहले)

MP में क्लीन स्वीप करती नजर आ रही BJP

Posted by :- neeraj choudhary
MP में क्लीन स्वीप करती नजर आ रही BJP
7:35 PM (8 महीने पहले)

I.N.D.I.A. के वोट प्रतिशत में 2 फीसदी की गिरावट

Posted by :- neeraj choudhary

MP Exit Poll 2024:  एग्जिट पोल के नतीजों में मध्य प्रदेश में बीजेपीनीत एनडीए को 61 फीसदी वोट मिलते दिखाई दे रहे है. वहीं, I.N.D.I.A. के वोट प्रतिशत में 2 फीसदी की गिरावट हो सकती है. विपक्षी खेमे को 33% वोट मिलते नजर आ रहे हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा का वोट प्रतिशत एमपी में 2 प्रतिशत और अन्य का 4 फीसदी है. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश में 58%, कांग्रेस को 34.50% और बसपा को 2.38 फीसदी वोट मिले थे.  

Advertisement
7:25 PM (8 महीने पहले)

MP में बीजेपी को 28-29 मिलने की संभावना

Posted by :- neeraj choudhary

MP Exit Poll 2024:  मध्य प्रदेश में बीजेपी को 28-29 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना है. 

7:22 PM (8 महीने पहले)

पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल

Posted by :- neeraj choudhary

मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में बीजेपी के वोट प्रतिशत में इजाफा होता दिख रहा है. भगवा पार्टी 57 फीसदी वोटों के साथ 10-11 सीटें जीतती दिख रही है. जबकि कांग्रेस 37 फीसदी वोट पाकर 0-1 पाती हुई दिख रही है. बता दें कि 2019 के चुनाव में यह आंकड़ा बीजेपी के लिए 9 सीट और कांग्रेस के लिए 2 था. इस चुनाव में बीजेपी को 51 फीसदी से ज्यादा और कांग्रेस को 41% वोट मिले थे.  

7:12 PM (8 महीने पहले)

केरल में खुलेगा BJP का खाता!

Posted by :- neeraj choudhary

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, केरल में एनडीए को 2-3 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं कांग्रेस को 13-14 सीटें मिलने जा रही हैं. इस आंकड़े के मुताबिक बीजेपी का केरल में खाता खुलने जा रहा है. इसके अलावा यूडीएफ+ को 4 सीटें तो एलडीएफ को 0-1 सीटें मिलने जा रही हैं. 

7:09 PM (8 महीने पहले)

एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू

Posted by :- neeraj choudhary

7वें और आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. सबसे पहले दक्षिण भारत के चुनाव परिणाम का अनुमान आया है. India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु में INDIA को 46 फीसदी तो NDA को 22 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 

6:58 PM (8 महीने पहले)

विदिशा सीट भी है हॉट सीट

Posted by :- neeraj choudhary

MP Lok Sabha Election Exit Poll 2024: देश के दिल यानी एमपी के 'मामा' शिवराज सिंह चौहान इस बार विदिशा संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली इस सीट को लेकर प्रत्याशी और पार्टी आश्वस्त नजर आ रही है. पिछले चुनाव में कमल दल के रमाकांत भार्गव ने यह सीट 5 लाख से ज्यादा अंतर से जीती थी. इसीलिए अब जीत के मार्जिन पर भगवा दल की नजर बनी हुई है. बता दें कि कांग्रेस ने भोपाल से सटे इस संसदीय क्षेत्र से भानु प्रताप शर्मा को टिकट दिया है. 

Advertisement
6:52 PM (8 महीने पहले)

सिंधिया की सीट पर सबकी नजर

Posted by :- neeraj choudhary

MP Exit Poll Results 2024: मध्य प्रदेश की 29 में से कुछ खास सीटों के एग्जिट पोल पर देशभर की नजर रहेगी. पहला नाम गुना संसदीय क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया का है. सिंधिय पिछला चुनाव कांग्रेस में रहते बीजेपी के केपी यादव से हार गए थे. लेकिन साल 2020 में 'महाराज' ने बीजेपी में एंट्री ली और अब अपनी उसी गुना सीट से उतरे. इस बार सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस के राव यादवेंद्र यादव से है.  

6:35 PM (8 महीने पहले)

2019 के लोकसभा चुनाव का वोट प्रतिशत

Posted by :- neeraj choudhary

MP Exit Poll 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के वोट शेयर का हिसाब देखें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 58%, वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस को 34.50% और बसपा 2.38 फीसदी वोट लाकर तीसरे स्थान रही थी. ऐसे में आइए देखते है इस बार Exit Poll के हिसाब से किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं...   

6:11 PM (8 महीने पहले)

हॉट सीट छिंदवाड़ा पर नजर

Posted by :- neeraj choudhary

MP Exit Poll Results 2024: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा सीट पर सबकी नजर बनी हुई है. 2019 के चुनाव में सिर्फ यही इकलौती सीट थी, जिस पर कांग्रेस ने परचम लहराया था. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से है. कमलनाथ और बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी.  

4:43 PM (8 महीने पहले)

सीटों को लेकर दिग्विजय का दावा

Posted by :- neeraj choudhary

MP Lok Sabha Election Exit Poll 2024:  राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार और राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने भी दावा किया, ''I.N.D.I.A. को अच्छी सीटें मिल सकती हैं. एनडीए के 400 पार पर कहा कि केवल मशीन ही 400 पार ले जा सकती है. 400 पार की खबरें तो नहीं आ रही हैं.''

4:35 PM (8 महीने पहले)

सिंधिया का कांग्रेस पर तंज

Posted by :- neeraj choudhary

Madhya Pradesh Exit Poll 2024: केंद्रीय मंत्री और गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के सरकार बनाने के दावों को लेकर कहा कि सभी दलों को सपने देखने का संपूर्ण हक है. इस बार एक नया कीर्तिमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए गठबंधन बनाएगा.  

Advertisement
4:31 PM (8 महीने पहले)

शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर किया दावा

Posted by :- neeraj choudhary

इस लोकसभा चुनाव में भाजपानीत एनडीए गठबंधन शुरू से ही 400 पार का दावा कर रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि अभूतपूर्व बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर दावा करते हुए कहा कि भाजपा अकेली 370 और एनडीए के साथ 400 सीटें पार करेगी. 

4:18 PM (8 महीने पहले)

MP के चार चरणों का मतदान प्रतिशत

Posted by :- neeraj choudhary

मध्य प्रदेश में पहले चरण में 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. दूसरे चरण में कुल 58.59 फीसदी वोट डाले गए. इसके बाद तीसरे चरण के लिए 66.74% वोट डाले गए. वहीं, चौथे फेज में 72.05 फीसदी वोटिंग हुई.   

3:53 PM (8 महीने पहले)

पिछले आम चुनाव में BJP ने जीती थीं 29 में से 28 सीटें

Posted by :- neeraj choudhary

साल 2019 के चुनाव में BJP ने मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस एक मात्र छिंदवाड़ा सीट पर विजय हासिल कर सकी थी. इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ विजयी हुए थे. 

3:49 PM (8 महीने पहले)

MP की किस सीट पर कब हुआ चुनाव?

Posted by :- neeraj choudhary

MP Exit Poll:  पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले गए. 
दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल मतदान हुआ .  
इसके अलावा, तीसरे चरण (7 मई) को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग हुई.  
वहीं, चौथे चरण यानी 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान कार्यक्रम संपन्न हुआ.   

3:46 PM (8 महीने पहले)

4 चरणों में मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का मतदान

Posted by :- neeraj choudhary

MP Lok sabha exit poll: मध्यप्रदेश में 29 सीटों के लिए 4 चरणों में चुनाव संपन्न हुआ. सूबे में 19 अप्रैल को पहले चरण में 6 सीटों के लिए वोट डाले गए. इसके बाद 26 अप्रैल को 7 सीटें, 7 मई को 8 सीट और फिर 13 मई को बची 8 सीटों के लिए मतदान हुआ. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 4 चरणों में चुनाव हुआ था.  

Advertisement
3:45 PM (8 महीने पहले)

7 चरणों में आयोजित किया गया आम चुनाव 2024

Posted by :- neeraj choudhary

आम चुनाव 2024 देशभर में 7 चरणों में आयोजित किया गया. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून मतदान की तारीखें तय की गईं. नतीजे 4 जून को घोषित हो जाएंगे. इससे पहले आज यानी 1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल से जुड़ी हर खबर को आप aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. एग्जिट पोल को आप आजतक चैनल पर लाइव देख सकेंगे. इसके साथ ही आजतक के यू-ट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा.  

Advertisement
Advertisement