मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक बस और डंपर के बीच जोरदार भिड़ंत में 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 24 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी, तभी शनिवार रात करीब 11 बजे जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर नादन देहात थाने के पास पत्थर से लदे डंपर से उसकी टक्कर हो गई.
मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि घायलों में 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें सतना रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बाकी लोगों का मैहर और अमरपाटन के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.
जोरदार टक्कर के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग पुलिस एंबुलेंस को सूचित कर बचाव कार्य में जुट गए. इस हादसे में 6 बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतना जिला अस्पताल भेजे गए तीन घायलों की मौत रास्ते हो गई.