शिवराज सरकार के उर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा सीट से विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर काम करने के अपने अलग अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए दिसंबर की एक पूरी सर्द रात सड़क पर गुजारी है और सड़क पर ही रात को चौपाल लगाकर इलाके के लोगों की समस्याएं सुनी.
प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में बन रही सड़क का निरीक्षण करने के लिए निकले थे. यहां उन्होंने जमीन पर बैठकर उन लोगों से बात की, जिनके घर तोड़े गए हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाके की कई समस्याएं ही बताई. स्थानीय लोगों से बात करते हुए जब रात ज्यादा हो गई तो मंत्री ने कहा कि वह किला गेट के पास सड़क पर ही रात गुजारेंगे.
इसके बाद प्रशासन ने तुरंत ही टेंट, तम्बू, अलाव आदि की व्यवस्था की और फिर प्रद्युम्न सिंह ने सड़क पर ही रात को चौपाल लगाई. रात को ही मंत्री ने स्थानीय प्रशासन के कई अधिकारियों को चौपाल में बुलाया और जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए.
आपको बता दें कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी कार्यशैली की वजह से काफी सुर्खियों में रहते हैं. कभी वह सड़क पर गंदगी देख झाड़ू लगाने लगते हैं, तो कभी टॉयलेट साफ़ करते हुए नज़र आते हैं. नालियों में गन्दगी दिखाई देती है तो खुद ही फावड़ा हाथ में लेकर सफाई करने लगते हैं. हाल ही में उन्होंने इलाके की सड़क ना बनने तक चप्पल जूते पहनना भी छोड़ दिया है.