scorecardresearch
 

MP नगर निगम रिजल्ट: 7 शहरों में बने BJP के मेयर, 3 जगहों पर कांग्रेस, एक पर AAP की जीत

मध्य प्रदेश में 11 नगर निगम के लिए हुए चुनाव की मतगणना हो गई है. प्रदेश में पहली बार आम आदमी पार्टी ने मेयर का चुनाव जीता है. AAP ने सिंगरौली में मेयर के चुनाव में जीत हासिल की है. इंदौर और भोपाल में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
गुना में बीजेपी ने मेयर का चुनाव जीता. यहां समर्थकों ने जश्न मनाया.
गुना में बीजेपी ने मेयर का चुनाव जीता. यहां समर्थकों ने जश्न मनाया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 11 नगर निगम में मेयर पद पर आ रहे नतीजे
  • मेयर चुनाव में AAP का एक उम्मीदवार जीता

मध्य प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. नगर निकाय की 11 सीटों के परिणाम आए हैं. इनमें 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस जीती है. एक सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. प्रदेश में पहली बार आम आदमी पार्टी ने मेयर का चुनाव जीता है. AAP ने सिंगरौली में मेयर के चुनाव में जीत हासिल की है. प्रदेश के निकाय चुनाव में पहली बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की भी एंट्री हुई है. AIMIM के चार पार्षद चुनाव जीते हैं. जानिए, Aajtak.in पर चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...

Advertisement


जानिए चुनाव रिजल्ट की हर एक लाइव अपडेट...

- कांग्रेस ने 3 निगमों में मेयर का चुनाव जीतने पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुशी जाहिर की है.

- मप्र में निकाय चुनाव में 7 मेयर जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है.

 

- इंदौर 85 वॉर्ड के नतीजे आ गए हैं. भाजपा ने 64 , कांग्रेस ने 19 और 2 निर्दलीय पार्षद चुनाव जीते हैं.

पहले यहां बीजेपी के मेयर थे...: बुरहानपुर में अनिल भोंसले, खंडवा में सुभाष कोठारी, सतना में ममता पांडे, सागर में अभय दरे, उज्जैन में मीना जोनवाल, भोपाल में आलोक शर्मा, इंदौर में मालिनी गौड़, जबलपुर में स्वाति सदानंद गोडबोले, छिंदवाड़ा में कांता सदारंग, ग्वालियर में विवेक शेजवलकर, सिंगरौली में प्रेमवती खैरवार मेयर चुने गए थे.

Advertisement

अब इन शहरों में बीजेपी के मेयर बने...: खंडवा से अमृता यादव, बुराहनपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल, सागर से संगीता तिवारी, सतना से योगेश ताम्रकार, इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव जीते, भोपाल में बीजेपी की मालती राय मेयर बनी हैं.

- कांग्रेस को यहां सफलता: छिंदवाड़ा में अनंत धुर्वे, जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह और ग्वालियर में कांग्रेस की शोभा सिकरवार मेयर का चुनाव जीतीं. 

- सिंगरौली से AAP की रानी अग्रवाल मेयर बनी हैं.

- इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला ने हार स्वीकार की है. आजतक से बात करते हुए संजय भावुक हो गए. उन्होंने इंदौर की जनता का धन्यवाद किया. संजय बोले- मैं अकेला चुनाव लड़ा लेकिन इंदौर की जनता मेरे परिवार की तरह मेरे साथ रही. मतगणना स्थल से संजय के रवाना होने पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. संजय का कहना था कि मेहनत करता रहूंगा. मुझे हराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी.

- इंदौर में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव 1,32,957 मतों से चुनाव जीते हैं. 32वें और अंतिम राउंड की गिनती पूरी हो गई है.

- मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में AIMIM के बेहतर प्रदर्शन करने पर असदुद्दीन ओवैसी ने खुशी जताई है. ओवैसी नेमध्य प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

- MP नगर निगम चुनाव में शाम 7:30 बजे का अपडेट आया है. 11 शहरों में 7 के नतीजे आ गए हैं. इनमें से 5 शहरों में बीजेपी के मेयर जीते हैं. जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के एक-एक मेयर प्रत्याशी जीते हैं. बाकी 4 शहरों में मतगणना अभी चल रही है. 

- बीजेपी के इन शहरों में मेयर बने हैं. खंडवा से अमृता यादव, बुराहनपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल, सागर से संगीता तिवारी, सतना से योगेश ताम्रकार चुनाव जीते हैं. जबकि कांग्रेस से छिंदवाड़ा में अनंत धुर्वे मेयर का चुनाव जीते हैं. वहीं, सिंगरौली से AAP की रानी अग्रवाल मेयर बनी हैं.

- यहां काउंटिंग जारी है : इंदौर में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव आगे चल रहे हैं. भोपाल में बीजेपी की मालती राय आगे चल रही हैं. जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह आगे चल रहे हैं. ग्वालियर में कांग्रेस की शोभा सिकरवार आगे चल रही हैं.

कांग्रेस नेता कमलनाथ का बयान आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन पर जनता को बधाई देता हूं और आभार जताता हूं. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की 1999 में 2, 2004 में 2, 2009 में 3, 2015 में एक भी सीट नहीं थी. ये हमें याद रखने की बात है. उन्होंने कहा कि अगर पार्षद की बात की जाए तो गिनती और असली नतीजे इनसे ही आते हैं. 11 नगर निगम में 3 सीटों पर कांग्रेस जीती है. उज्जैन में नतीजे आना बाकी हैं. वहां कम मार्जिन है. बुरहानपुर में 388 वोटों से हारे हैं. AAP एक सीट जीती है. बाकी बीजेपी जीती है. लेकिन, बीजेपी किस बात का जश्न मना रही है. जब इतने वार्ड और सीटें हारी है.

Advertisement

- कमलनाथ ने कहा कि ये मुकाबला बीजेपी से नहीं था. पुलिस-पैसे और प्रशासन से मुकाबला किया. ये पुलिस-प्रशासन और पैसा जीता है. 15 महीने बाद फिर विधानसभा चुनाव होंगे. जिस तरह से गांवों में हमें जिला पंचायत के चुनाव में सहयोग मिला है, वो फिर से मिलने की उम्मीद है. ये झूठे आंकड़े देने से कुछ नहीं होने वाला है. खरीदने से कुछ नहीं होगा. 

- इंदौर नगर निगम महापौर चुनाव में 21वें राउंड के परिणाम आ गए हैं. बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव को 17347, कांग्रेस के संजय शुक्ला को 12980 वोट मिले. बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव अब तक कुल 113773 मतों से आगे चल रहे हैं.

- भाजपा ने 5 सीटें बुरहानपुर, खंडवा, सतना, सागर, उज्जैन में मेयर का चुनाव जीत लिया है. जबकि 2 सीटों भोपाल और इंदौर में आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस ने 2 सीटों जबलपुर, छिंदवाड़ा में मेयर पद पर जीत हासिल की है और ग्वालियर में आगे चल रही है. AAP ने एक सीट सिंगरौली में जीत दर्ज की.

- MP नगर निकाय चुनाव में मेयर उम्मीदवार जीतने के आंकड़े आना शुरू हो गए हैं. प्रदेश में 11 नगर निगम के लिए चल रही मतगणना में 4 शहरों में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी जीत गए हैं. जबकि 3 शहरों में बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं 3 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. AAP ने एक नगर निगम सिंगरौली में जीत दर्ज की है.

Advertisement

- सागर में भाजपा मेयर प्रत्याशी संगीता तिवारी जीत गई हैं. खंडवा में भाजपा की अमृता यादव जीत गई हैं. बुरहानपुर में बीजेपी की माधुरी पटेल जीत गई हैं. सतना में भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार जीत गए हैं.

- भोपाल में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय आगे चल रही हैं. इंदौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव आगे हैं. उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल आगे हैं. 

- ग्वालियर में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी शोभा सिकरवार आगे हैं. जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर आगे हैं. छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम अहाके आगे हैं.

- सिंगरौली से आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल जीत गई हैं.

- सतना नगर निगम में मेयर पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा को 29 हजार 916 मतों से हरा दिया है. 

निवाड़ी: ओरछा के वार्ड क्रमांक 3 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी गीता कुशवाहा ने 30 मतों से भाजपा की कुसुम देवी को चुनाव हरा दिया है. नगर परिषद ओरछा में 4 पर कांग्रेस, 7 पर भाजपा, एक पर आम आदमी पार्टी और तीन वार्ड में निर्दलीय चुनाव जीते हैं. ओरछा में वार्ड नं 1 से भाजपा की किशोरी, वार्ड नं 2 से भाजपा के अनिल यादव, वार्ड नं 3 से आम आदमी पार्टी की गीता कुशवाहा, वार्ड नं 4 से कांग्रेस के संतोष प्रजापति, वार्ड नं 5 कांग्रेस के राघवेंद्र सिंह जादौन, वार्ड नं 6 से भाजपा के शिशुपाल राजपूत, वार्ड नं 7 से भाजपा के सतीश केवट, वार्ड नं 8 से निर्दलीय रामपाल राय, वार्ड नं 9 से निर्दलीय कमलेश रजक, वार्ड नं 10 से कांग्रेस के रामकुंवर परिहार, वार्ड नं 11 से कांग्रेस के रविंद्र रावत, वार्ड नं 12 से भाजपा की मीरा दामोदर केवट, वार्ड नं 13 से भाजपा की सोनू कड़ा, वार्ड नं 14 से भाजपा के श्यामलाल कुशवाहा, वार्ड नं 15 से निर्दलीय अनिल यादव ने जीत हासिल की.

Advertisement

- निवाड़ी: तरिचर नगर परिषद के चुनाव में 3 वार्ड में कांग्रेस, 4 वार्ड में भाजपा, 8 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं. तरिचरकलां में वार्ड नं 1 से कांग्रेस की साधना सिंह जीतीं. वार्ड 2 से निर्दलीय प्रबल कुमार, वार्ड 3 से निर्दलीय कमलेश मुन्ना कुशवाहा, वार्ड 4 से कांग्रेस की ममता अहिरवार, वार्ड 5 से निर्दलीय पुक्खन नाथूराम, वार्ड 6 से भाजपा की रश्मि मनीष चौधरी, वार्ड 7 से निर्दलीय वंदना पंकज साहू, वार्ड 8 से निर्दलीय ज्योति कुशवाहा, वार्ड 9 से भाजपा के सुरेंद्र आर्य, वार्ड10 से निर्दलीय तारा देवी, वार्ड 11 से भाजपा के आर्य वीरेंद्र कुमार, वार्ड 12 से निर्दलीय रोहित सूत्रकार, वार्ड 13 से भाजपा की कल्पना अहिरवार, वार्ड 14 से निर्दलीय रामसजीवन अहिरवार और वार्ड 15 से निर्दलीय जयपाल सिंह चुनाव जीते.

- निवाड़ी में भाजपा के 7, निर्दलीय 5 और कांग्रेस के 3 पार्षद चुनाव जीते. यहां वार्ड नंबर 1 से भाजपा के सरोज विनोद प्रजापति, वार्ड 2 से कांग्रेस की भारती महेंद्र पलरिया, वार्ड 3 से भाजपा की नीतू कुलदीप कुशवाहा, वार्ड 4 से निर्दलीय अखिलेश अहिरवार, वार्ड 5 से निर्दलीय गजेंद्र राय, वार्ड 6 से निर्दलीय सत्य प्रकाश अहिरवार, वार्ड 7 से भाजपा की रामरेखा नरेंद्र दांगी, वार्ड 8 से निर्दलीय सत्यदेव तिवारी, वार्ड 9 से भाजपा के बृजेश तिवारी, वार्ड 10 से भाजपा के गुलाब अहिरवार, वार्ड 12 से निर्दलीय महेंद्र सिंह दांगी, वार्ड 13 से भाजपा की करिश्मा दांगी, वार्ड 14 से कांग्रेस की प्रेमलता बाजपेई, वार्ड 15 से कांग्रेस के हरिमोहन बाथम विजयी रहे.

Advertisement

- उमरिया नगरपालिका के चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 24 वार्डों में से 14 में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. भाजपा की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कंचन खट्टर भी चुनाव हार गईं. भाजपा में शुरू से ही टिकट वितरण को लेकर विवाद देखने को मिला.

- मध्य प्रदेश के 11 नगर निकायों के नतीजे आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने बुरहानपुर, सतना, खंडवा और सागर में जीत दर्ज की है. जबकि सिंगरौली में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत के साथ अपना खाता खोला है.

- राज्य में 16 नगर पालिका निगम, 99 नगर पालिका परिषद और 298 नगर परिषद समेत 413 नगर पालिकाओं के लिए स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में 6 और 13 जुलाई को हुए थे. पहले चरण के तहत 11 नगर निगमों में मतदान हुआ था. 36 नगर पालिकाओं और 86 नगर परिषदों के लिए रविवार सुबह 9 बजे मतगणना शुरू हुई.

- पहले चरण में मेयर के चुनाव बुरहानपुर, सतना, खंडवा, सागर, सिंगरौली, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, इंदौर, भोपाल और उज्जैन में हुए. भाजपा उम्मीदवार माधुरी पटेल, योगेश तामारकर, अमृता अमर यादव, संगीता तिवारी ने क्रमश: बुरहानपुर, सतना, खंडवा और सागर के मेयर चुनाव में जीत हासिल की, जबकि आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने सिंगरौली में जीत हासिल की. इसके अलावा, तीन अन्य नगर निगम जबलपुर, ग्वालियर और छिंदवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवारों का दबदबा देखने को मिल रहा है.

- बुरहानपुर, सतना, खंडवा और सागर में पटेल, तामारकर, यादव और तिवारी ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शहनाज अंसारी, सिद्धार्थ कुशवाहा, आशा मिश्रा और निधि जैन को क्रमश: 542, 24,916, 19,763 और 12,665 मतों के अंतर से हराया.

- इंदौर में भाजपा उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी संजय शुक्ला पर 27,965 मतों की शानदार बढ़त बनाई है. इसी तरह, भोपाल में मालती राय अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की विभा पटेल से 23953 वोटों से आगे हैं. उज्जैन में मुकेश ततवाल कांग्रेस के महेश परमार से 3,736 मतों के अंतर से आगे थे.

- जबलपुर, ग्वालियर और छिंदवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार जगत बहादुर सिंह, शोभा शिकारवार और विक्रम अहाका अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वियों जितेंद्र जामदार, सुमन शर्मा और आनंद धुर्वे से 40,000, 10992, 459 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

- सिंगरौली में AAP का मेयर जीतने पर पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया और कहा- सिंगरौली नगर निगम में मेयर पद पर जीत हासिल करने वालीं AAP उम्मीदवार रानी अग्रवाल जी, सभी विजेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. मेहनत से जनता के लिए काम कीजिए. देश के हर कोने में अब जनता आम आदमी पार्टी की काम की ईमानदार राजनीति को पसंद कर रही है.

- सागर में फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी (चाइना गेट वाले जगीरा) की भाभी संगीता तिवारी बीजेपी प्रत्याशी थीं. वे मेयर का चुनाव जीत गई हैं.

-केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी आगे चल रही हैं.

- रीवा जिले के हनुमना में पार्षदी का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. नगर परिषद के वार्ड 9 से कांग्रेस की टिकट पर हरिनारायण गुप्ता मैदान में थे. लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से हरिनारायण को पराजित कर दिया. इसकी खबर आने के बाद हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गई.

- असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जबलपुर में पार्षद की दो सीटों पर कब्जा जमाया है. इसके अलावा, एक सीट खंडवा में जीती और एक सीट बुरहानपुर में जीती है.

- अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने शहरी निकाय चुनाव में मध्य प्रदेश में पहली चुनावी जीत दर्ज की है. AIMIM की महिला उम्मीदवार ने खंडवा शहर में नगरसेवक ( corporator) पद पर जीत हासिल की. AIMIM उम्मीदवार शकीरा बिलाल ने खंडवा नगर निगम के वार्ड नंबर-14 से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की नूरजहां बेगम को 285 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता.

- मध्य प्रदेश नगर परिषद चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एंट्री की है. ओरछा के वार्ड क्रमांक 3 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी गीता कुशवाहा 30 मतों से चुनाव जीतीं. उन्होंने भाजपा की कुसुम देवी को हराया है. 

- सागर से महापौर चुनाव में भाजपा की संगीता सुशील तिवारी करीब 12700 वोट से चुनाव जीत गई हैं.

- सतना में भाजपा के उम्मीदवार ने कांग्रेस को 24916 मतों से चुनाव हरा दिया. यहां बीजेपी का मेयर बन गया है.

- सिंगरौली में AAP ने मेयर चुनाव जीत लिया है. सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल ने 9352 वोटों से जीत दर्ज की है. 

- गुना नगरपालिका चुनाव में भाजपा जीत का जश्न मना रही है.

- ग्वालियर में कांग्रेस की शोभा सिकरवार को 107678 वोट, भाजपा की सुमन शर्मा को 96724 वोट मिल चुके हैं. अभी तक की गणना में कांग्रेस 10952 से आगे है.

 - हरदा जिले में सभी 35 वार्ड की गिनती हो गई है. यहां बीजेपी 24, कांग्रेस 10 वार्ड में चुनाव जीती. एक वॉर्ड में अन्य ने जीत हासिल की.

-सिंगरौली में 8696 वोटों से आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल आगे.

-गुना नगर पालिका की 19 सीटों पर काबिज हुई BJP. 12 सीटें कांग्रेस के खाते में और 6 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते. वार्ड 1 से राधाबाई कुशवाह निर्दलीय जीतीं. वार्ड 2 से बीजेपी की सविता अरविंद गुप्ता, वार्ड 3  से बीजेपी की बबिता राजेश साहू, वार्ड 4  से कांग्रेस की रश्मि रजनीश शर्मा, वार्ड 5  से बीजेपी की अनीता महेंद्र कुशवाह, वार्ड 6  से बीजेपी के ओमप्रकाश गब्बर कुशवाह, वार्ड 7 से कांग्रेस के महेश कुशवाह, वार्ड 8 से बीजेपी की फूलबाई रामबली ओझा, वार्ड 9 से बीजेपी की सुमन लालाराम लोधा, वार्ड 10 से बीजेपी के कल्याण लोधा, वार्ड 11 से बीजेपी के ब्रजेश राठौर BJP, वार्ड 12 से नर्दलीय सुशीला कुशवाह, वार्ड 13 से निर्दलीय विमला गोपाल साहू, वार्ड 14 से बीजेपी के धरम सोनी, वार्ड 15 से बीजेपी की संध्या अशोक सोनी, वार्ड 16 से बीजेपी के दिनेश शर्मा चुक्की, वार्ड 17 से बीजेपी के कीर्ति प्रदीप सरवैया, वार्ड 18 से बीजेपी के कैलाश धाकड़ जीते.

वहीं, वार्ड 19 से निर्दलीय अजबबाई बहादुर लोधा, वार्ड 20 से कांग्रेस के कृष्ण अरविंद मौर्य, वार्ड 21 से कांग्रेस के रामवीर जाटव, वार्ड 22 से निर्दलीय राजू ओझा, वार्ड 23 से बीजेपी के तरुण मालवीय, वार्ड 24 से बीजेपी की अलका दिनेश कोरी, वार्ड 25 से बीजेपी की मांगीबाई ममता तोमर, वार्ड 26  से बीजेपी की सुनीता टिल्लू रघुवंशी, वार्ड 27 से कांग्रेस के शेखर वशिष्ठ, वार्ड 28 से कांग्रेस की तरन्नुम खान, वार्ड 29 से निर्दलीय नीता शिवनारायण शिब्बू कुशवाह जीते.

वार्ड 30 से बीजेपी के अतुल सिंह गौड़, वार्ड 31 से कांग्रेस के राममूर्ति कुशवाह विजय हलवाई, वार्ड 32 से कांग्रेस की गीता नरेंद्र कुशवाह, वार्ड 33 से कांग्रेस की सुनीता बसंत शर्मा, वार्ड 34 से कांग्रेस के सचिन धुरिया, वार्ड 35 से कांग्रेस के तरुण सेन, वार्ड 36 से कांग्रेस के हलीम गाजी और वार्ड 37 - से बीजेपी की राजकुमारी जीतीं.

-11 नगर निगम के लिए चल रही मतगणना में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी 6 शहरों में आगे चल रहे हैं. बीजेपी के 1 उम्मीदवार को जीत मिली है. कांग्रेस मेयर प्रत्याशी 3 शहरों में आगे. एक शहर में AAP का मेयर प्रत्याशी आगे चल रहा है.

-भोपाल में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मालती राय आगे चल रही हैं. इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव आगे हैं. उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल आगे. सागर में भी बीजेपी प्रत्याशी संगीता तिवारी आगे. खंडवा में बीजेपी प्रत्याशी अमृता यादव आगे.

-ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार आगे. बुरहानपुर में बीजेपी की माधुरी पटेल जीतीं. सतना में बीजेपी प्रत्याशी योगेश ताम्रकार आगे. जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर आगे. सिंगरौली से आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल आगे, छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम अहाके आगे.

-रायसेन के सिलवानी नगर परिषद में 7 वार्डों के नतीजे आए हैं. बीजेपी ने 4 वार्डों में जीत हासिल की. तो वहीं कांग्रेस ने 3 वार्डों में जीत की हासिल. फिलहाल 8 वार्डों के लिए गिनती जारी है. वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस के समीम उद्दीन 383 वोटों से जीते. वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस के अजीम कुरैशी 36 मतों से जीते. वार्ड नंबर 9 से बीजेपी के संतोष सोनी 107 मतों से विजयी. वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस जेवा कौसर खान 150 मतों से जीतीं. वार्ड नंबर 11 से रिशु विभोर जैन 177 मतों से जीतीं. वार्ड नंबर 13 से बीजेपी की अलका मिलन जैन 220 मतों से जीतीं. वार्ड नंबर 15 से प्रदीप कुशवाह 94 मतों से विजयी हुए. वहीं, नगर के  8  वार्डों में से 6 में बीजेपी, 01 में कांग्रेस और 01 निर्दलीय आगे.

-धार जिले के बदनावर में नगर परिषद की 15 वार्डों में बीजेपी का दबदबा है. 10 वार्डों में बीजेपी को जीत हासिल हुई है. वहीं, कांग्रेस को 4 वार्डों में जीत मिली है. एक वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. फिलहाल, विजयी उम्मीदवारों को प्रणाम पत्र देने की प्रकिया चल रही है.

-नगर परिषद सिलवानी के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 6, 9, 11, 13, 14, 15 में भाजपा ने जीत हासिल की. तो वहीं, कांग्रेस ने वार्ड नंबर 5, 7, 8, 10, 12 में किया कब्जा. सिलवानी नगर परिषद में 383 मतों से शमीम उद्दीन ने वार्ड नंबर 5 से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. यहां एक भी निर्दलीय उम्मीदवार नहीं जीता. वार्ड नंबर 2 और 3 में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत हुई जब्त. वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस को कुल 25 वोट मिले, तो वहीं 3 नंबर वार्ड में कांग्रेस को कुल 43 वोट मिले. वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के प्रत्याशी अब्दुल रफ उर्फ भूरा को कुल 43 वोट मिले. बीजेपी इस वार्ड से चौथे नम्बर पर रही.

-सिंगरौली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस को पछाड़ 1200 मतों से आगे चल रही है.

-छिंदवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी के कैंडिडेट से 86 वोट आगे.

- पन्ना में वार्ड नंबर 05 से बीजेपी कि आशा गुप्ता जीत गई हैं. वह महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री हैं. उन्होंने कांग्रेस की विमलेश रिछारिया को हराया. वार्ड नंबर 22 से बीजेपी की सुनैना सिंह जीत गई है. वार्ड नंबर 15 से बीजेपी की संगीता दिलीप शिवहरे जीत गई हैं. वार्ड नंबर 16 से बीजेपी की आशा जड़िया करीबी मुकाबले में 5 वोट से जीत गई हैं. वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस की पार्वती जाटव और वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस के रेहान मोहम्मद भी चुनाव जीत गए हैं.

-सीहोर नगर पालिका के कुल 35 वार्ड में से 24 में बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं या जीत गए हैं.

-राजगढ़ नगर पालिका के वार्ड 1 से बीजेपी के ओपी शर्मा, वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के अम्बे प्रवीण मिश्रा, वार्ड नंबर 7 से बीजेपी की ही भावना शर्मा जीत गई हैं. वार्ड नंबर 9 से बीजेपी के सजंय गुप्ता और वार्ड नंबर 4 से सरोज कटारिया विजयी रहे हैं.

-बलदेवगढ़ नगर परिषद कुल 15 में 8 वार्ड से बीजेपी, छह में निर्दलीय और एक में कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली है.

-खरगापुर नगर परिषद के कुल 15 वार्ड में से पांच से बीजेपी, एक कांग्रेस और आठ निर्दलीय जीतने में सफल रहे हैं. एक वार्ड से निर्विरोध निर्वाचन हुआ था.

-जबलपुर से कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार जगत बहादुर अनु दो राउंड की मतगणना के बाद आगे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार अनु ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के डॉक्टर जितेंद्र जामदार पर 5000 से अधिक वोट की बढ़त बना रखी है.

-इंदौर में बीजेपी के मेयर उम्मीदवार पुष्य मित्र भार्गव 6000 से अधिक वोट की बढ़त बनाए हुए हैं.

-बुरहानपुर में पहले दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार 500 से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं.

-सतना में बीजेपी का उम्मीदवार 4000 से अधिक मतों से आगे है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मतगणना पर नजर रखने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया है. बता दें, पहले फेज में 11 नगर निगम में महापौर का चुनाव लड़ने के लिए 127 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे थे, जिनमें से 4 कैंडिडेट्स के फॉर्म निरस्त हो गए थे. वहीं, 22 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. कुल 101 प्रत्याशी हैं.

 

Advertisement
Advertisement