मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव: पहले चरण की वोटिंग आज, ये तैयारियां
Madhya Pradesh Panchayat Elections: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. शनिवार को पहले चरण का मतदान है. सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी.
X
- भोपाल,
- 24 जून 2022,
- (अपडेटेड 25 जून 2022, 12:02 AM IST)
स्टोरी हाइलाइट्स
- सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान
- 26,902 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर पहले फेज की वोटिंग शनिवार को है. मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा. वोटिंग के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पहले चरण के मतदान के लिए 52 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस चरण में 52 जिलों के 115 विकासखंड की 8702 ग्राम पंचायतों के 26,902 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इनमें से 22,915 सामान्य और 3,989 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. मतदान के दिन इन निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश रहेगा.
मतदाताओं की पहचान के लिए जारी की गई लिस्ट-
- मतदाता पहचान-पत्र
- आधार कार्ड
- भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड (सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी)
- बैंक/किसान/डाकघर पासबुक
- शस्त्र लाइसेंस, संपत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा
- विकलांगता प्रमाण-पत्र
- निराश्रित प्रमाण-पत्र
- तेंदूपत्ता संग्राहक पहचान-पत्र
- सहकारी समिति का अंश प्रमाण-पत्र
- किसान क्रेडिट कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आयकर पहचान-पत्र
- राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
- स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्र
- छात्र पहचान-पत्र
- सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अ.जा./अ.ज.जा./अन्य पिछड़ा वर्ग/अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज