scorecardresearch
 

MP: दबंगों ने सताया, प्रशासन ने दौड़ाया... अब न्याय के लिए थाली पीटते हुए 70 KM पैदल चल रहा परिवार

हाथ में अर्जी का कागज लिए चल रहे परिवार के साथ दो मासूम बच्चे भी हैं. ये सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कलेक्टर और एसपी के दफ्तर तक न्याय मांगने के लिए 70 किमी पैदल जा रहे हैं, वो भी चम्मच से थाली बजाते हुए.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में न्याय के लिए पैदल चल रहा परिवार
मध्य प्रदेश में न्याय के लिए पैदल चल रहा परिवार

भारत में यूं तो थाली पीटने की रवायत तब सुनाई देती है, जब कहीं खुशखबरी आई हो. लेकिन मध्य प्रदेश में एक परिवार न्याय की गुहार लगा थाली पीटते हुए सड़क पर 70 किलोमीटर पैदल चल रहा है. हाथ में अर्जी का कागज लिए चल रहे परिवार के साथ दो मासूम बच्चे भी हैं. ये सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कलेक्टर और एसपी के दफ्तर तक न्याय मांगने के लिए 70 किमी पैदल जा रहे हैं, वो भी चम्मच से थाली बजाते हुए.

Advertisement

आरोप है कि दबंगों ने इस परिवार की चार बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया. साथ ही इन्हें इतना डराया है कि ये गांव के बाहर रहने को मजबूर हैं. आरोप है कि स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार लोगों ने शिकायत सुनने की जगह सिर्फ इधर से उधर दौड़ाया है. जब सब्र का बांध टूटा तो इस परिवार ने जिले के मुख्यालय तक पैदल चलकर अपनी शिकायत पहुंचाने का रास्ता चुना. पूरा परिवार पैदल थाली बजाते हुए चल दिया है.

थाने से तहसील तक दौड़ा रहे अधिकारी

यूं तो जनता दरबार लगाने से लेकर सरकारें कहती हैं कि वो जनता की शिकायत सुनने उनके द्वार तक जाती हैं. लेकिन ये दावे सौ फीसदी सच्चे नहीं हैं। तभी इस परिवार को न्याय पाने के लिए सत्तर किमी पैदल चलना पड़ रहा है।  पीड़ित देव सिंह गुर्जर ने बताया कि हम थाली बजाते हुए पैदल 70 किलोमीटर दूर एसपी के पास जा रहे हैं, यहां पर कोई सुनवाई नहीं करता. थाने में जाते हैं तो तहसील भेज देते हैं, तहसील जाते हैं तो थाने में भेज देते हैं. ऐसे परेशान होते हुए 4 साल हो गए हैं.

Advertisement

ये है पूरा मामला

राजगढ़ के माचलपुर थाना क्षेत्र में आगर जिले की सीमा से लगा हुआ गांव खेड़ी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि ये गांव गुर्जर बहुल्य है और यहां केसरसिंह गुर्जर, देवसिंह गुर्जर और बनेसिंह गुर्जर का परिवार रहता है. इनके पास 21 बीघा जमीन पैतृक और 21 बीघा जमीन शामिलात खाते की है. इसी जमीन में से साल 2019 मे चार बीघा जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया था. लड़ाई झगड़े के डर से तभी से परिवार गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खेतों पर ही रहता है.

दबंगों ने खड़ी फसल कर दी नष्ट

उनका कहना है कि न्यायालय का फैसला भी पीड़ित परिवार के पक्ष मे आया. 15 दिन पहले ही तीनों भाइयों ने जमीन पर सोयाबीन की फसल बोई थी. बुधवार को सुबह राधाबाई और छगन सिंह नाम के व्यक्ति 15 लोगों के साथ ट्रेक्टर से उनके खेतो पर पहुंचे और खडी फसल को नष्ट कर दिया. घटना की शिकायत पीड़ितों ने माचलपुर थाने सहित तहसील कार्यालय में की. लेकिन सुनवाई नहीं हुई. न ही विवाद सुलझाने कोई पुलिसकर्मी पहुंचा. इसके बाद गुरुवार को पूरा परिवार सुबह 5 बजे से पैदल राजगढ़ कलेक्टर से शिकायत करने जा रहा है. 

सख्त कार्रवाई की जाएगी: एसडीएम

Advertisement

इस पूरे मामले में खिलचीपुर एसडीएम अंकिता जैन ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला आया है. मैंने तहसीलदार को निर्देशित कर दिया है. इसमें जो भी सख्त कार्रवाई होगी वह भी जाएगी. मामले में जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह हम करेंगे.

Advertisement
Advertisement