मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है. यहां गांव के ही कुछ युवकों पर गूगल मैप में छेड़छाड़ कर मंदिर को मस्जिद बताने का आरोप लगा है. आरोपी युवकों ने गांव के अंबे माता मंदिर को गूगल मैप पर कहकशां मस्जिद लिख दिया. गूगल मैप का स्क्रीनशॉट गांव में वायरल होने पर हंगामा हो गया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नामली थाने में की. इसके बाद गूगल मैप पर मस्जिद का नाम एडिट करते हुए फिर से मंदिर कर दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम भदवास के कुछ लोगों ने शिकायत की. उनका कहना था कि कुछ युवकों ने गांव भदवासा के अंबे माता मंदिर को गूगल मैप पर कहकशां मस्जिद लिख दिया है. दरअसल, गूगल मैप पर किसी स्थान का नामकरण करने का विकल्प मौजूद होता है. जिसका उपयोग कर लोग अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान, गांव के नाम और लोकेशन का नाम लिखते हैं. कभी-कभी कुछ लोग इसका दुरुपयोग भी करते हैं.
रतलाम के नामली थाना क्षेत्र के भदवासा गांव में गूगल मैप में एडिट कर धार्मिक स्थान का नाम बदल दिया गया. जैसे ही गांववालों ने ये स्क्रीनशॉट देखा तो हंगामा हो गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण नामली थाने पहुंच गए और पुलिस से शिकायत दर्ज करने की मांग करने लगे. इस मामले में नामली थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख पठान को गिरफ्तार किया.
रतलाम के एसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि ग्राम भदवास के कुछ लोगों ने शिकायत की. ग्रामीणों का कहना था कि एक धार्मिक स्थल का नाम गूगल मैप में परिवर्तित कर दिया गया है. इससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है कि आरोपी ने ऐसा क्यों और किसके कहने पर किया.