scorecardresearch
 

Rani Agarwal: कभी थीं सरपंच, हारीं विधायकी का चुनाव, अब MP में बनीं AAP की पहली मेयर

रानी अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी रही हैं. उन्होंने 2014 में बरगवां क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपनी किस्मत आजमाई थी और चुनाव भी भारी मतों के अंतर से जीत लिया था.

Advertisement
X
सिंगरौली की मेयर बनीं रानी अग्रवाल
सिंगरौली की मेयर बनीं रानी अग्रवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी से जुड़ी थीं रानी अग्रवाल
  • 2018 में AAP की टिकट पर लड़ा विधानसभा चुनाव

मध्य प्रदेश के 16 में से 11 नगर निगमों के चुनाव के नतीजे सामने आए हैं, लेकिन सबसे चौंकाने वाला परिणाम सिंगरौली जिले से आया है, जहां आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने बीजेपी के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9,352 मतों से हराया है. रानी अग्रवाल 2018 में AAP की टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं और उस समय वो काफी कम वोटों के अंतर से हार गई थीं. 

Advertisement

रानी अग्रवाल मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं. उनका लकड़ी का बड़ा कारोबार है, लेकिन काफी समय से समाज सेवा और राजनीति से जुड़ी रही हैं. उनका सियासी सफर सरपंच से शुरू हुआ था, जो जिला पंचायत सदस्य के रास्ते सिंगरौली मेयर की सीट तक पहुंच चुका है. रानी अग्रवाल के ससुर रामनिवास अग्रवाल भी सिंगरौली जिला के देवसर जनपद पंचायत के अध्यक्ष चुके हैं. 

रानी अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी रही हैं. उन्होंने 2014 में बरगवां क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपनी किस्मत आजमाई थी और चुनाव भी भारी मतों के अंतर से जीत लिया था, लेकिन जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलने के बाद ट्राई में हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

2018 में हार गई थीं विधानसभा चुनाव

इस हार के बावजूद रानी अग्रवाल लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहीं. वह विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से इस्तीफा देकर 2018 में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. उसके बाद 2018 में आप के चुनाव चिन्ह पर सिंगरौली विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के बावजूद वो कुछ वोटों से चुनाव हार गईं. हार के बाद भी रानी अग्रवाल अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहीं और इसी का नतीजा है कि सिंगरौली नगर निगम की सीट बीजेपी से छीनकर अपने नाम पर कर ली है. 

केजरीवाल ने किया था रोडशो

AAP प्रत्याशी रानी अग्रवाल के पक्ष में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोडशो निकालकर वोट मांगे हैं. वहीं बीजेपी की ओर से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा के लिए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, हितानंद शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो निकालकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में खूब पसीना बहाया था. कांग्रेस की तरफ से पार्टी प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने चुनावी सभा करके सिंगरौली में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा था. 

बीजेपी ने जीती 23 सीटें

सिंगरौली नगर निगम पार्षदों की बात करें तो अभी तक जो परिणाम सामने आए हैं. 45 वार्डों में जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 23 पार्षद चुनाव जीते हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के 12 पार्षद चुनाव जीत गए हैं. तीसरी पार्टी के रूप में आम आदमी पार्टी ने अपनी पार्षद सीट पर भी दखलअंदाजी बरकरार रखा है. 5 सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी के दो प्रत्याशी एवं निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं. नगर निगम के 5 वार्डों पर आम आदमी पार्टी के पार्षद पहली बार चुनाव जीते हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement