मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को एक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र द्वारा महात्मा गांधी की आलोचना करने वाली कविता सुनाने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
एजेंसी के मुताबिक राज्य सरकार के कार्यक्रम विकास यात्रा के तहत 5 फरवरी को सिवनी जिले के डुंडा सिवनी क्षेत्र के सीएम राइज स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक छात्र ने कविता का पाठ किया. जिसमें महात्मा गांधी की आलोचना करती हुई कविता का पाठ किया गया. इसमें विभाजन के दौर का भी जिक्र था. कविता के जरिए ये सवाल भी उठाया गया था कि देश के लिए फांसी पर चढ़ने वाले कौन थे?
पीटीआई के मुताबिक 5 फरवरी को आयोजित हुए कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाई दे रहा है कि सिवनी के भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन वहां मौजूद थे, और कविता पाठ के दौरान ताली बजा रहे थे.
जिला शिक्षा अधिकारी कमल किशोर पटेल ने बताया कि छात्र का मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे कार्यक्रमों के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का पूर्वावलोकन करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी धर्म, जाति या महान व्यक्तित्व का अपमान न हो.
वहीं, शिक्षक को निलंबित करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने कहा कि इस घटना के लिए भाजपा जिम्मेदार है.
दूसरी ओर बीजेपी विधायक मुनमुन ने कहा कि यह घटना बच्चों से संबंधित है और इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए.
ये भी देखें