मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की कंपनी की एक कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या कर दी. उसे मृत महिला का पति के साथ संबंध होने का संदेह था. हमले में उसने एक अन्य महिला को घायल कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है.
एक अधिकारी ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को 35 साल की शिखा मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आनंद कलदगी ने कहा कि मृतक अनिका मिश्रा (33) आरोपी महिला के पति ब्रजेश मिश्रा द्वारा संचालित कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करती थी.
उन्होंने बताया कि शिखा को अपने पति पर अनिका के साथ संबंध होने का शक था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर बुधवार को अनिका से संपर्क किया और प्रोफेसर कॉलोनी में सोनम रजक के घर पर उससे मुलाकात की.
उन्होंने बताया कि उनके बीच तीखी बहस हुई और जब अनिका ने हमले के दौरान बीच-बचाव करने की कोशिश की तो शिखा ने उसे चाकू मार दिया और सोनम को घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि अनिका की मौत हो गई, जबकि सोनम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एएसपी ने बताया कि मौके से भागी आरोपी महिला को गुरुवार को सतना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.
पहले भी आए ऐसे मामले
बीते 15 दिसंबर को ऐसा ही मामला गुजरात के गांधीनगर से सामने आया था. यहां एक महिला ने लव अफेयप के चक्कर में अपने पति की ही हत्या करवा दी. दरअसल वो अपने ममेरे भाई से प्यार करती थी, लेकिन घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने कहीं और लड़की की शादी करवा दी. शादी के चौथे ही दिन लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी.