scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: पूर्व छात्र ने कॉलेज प्रिंसिपल पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, 80 फीसदी जली टीचर

पुलिस के मुताबिक कॉलेज के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की मार्कशीट अभी तक उनके पास नहीं पहुंची है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि श्रीवास्तव ने इसी विवाद को लेकर चार महीने पहले कॉलेज के एक प्रोफेसर पर कथित तौर पर चाकू से हमला किया था, जिससे उन्हें मामूली चोटें आई थीं. उस मामले में आरोपी को पहले भी गिरफ्तार किया गया था और जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के इंदौर की घटना (प्रतिकात्मक तस्वीर)
मध्य प्रदेश के इंदौर की घटना (प्रतिकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक प्राइवेट कॉलेज की महिला प्रिंसिपल को पूर्व छात्र ने कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि विवाद मार्कशीट को लेकर था और इसी मुद्दे पर आरोपी ने चार महीने पहले एक प्रोफेसर पर भी चाकू से हमला किया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. हालांकि बाद में वह छूट गया था. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) राजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमरोल इलाके में निजी बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा (54) को उनके कॉलेज के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव (24) ने आग लगा दी. कॉलेज बंद था और शर्मा कैंपस में एक पेड़ से 'बिल्व पत्र' तोड़ रही थीं. वह 80 फीसदी जल चुकी हैं और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. 

आरोपी का दावा- कॉलेज नहीं दे रहा उसकी डिग्री

उन्होंने बताया कि आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने दावा किया है कि उसने कॉलेज में बी.फार्मा की पढ़ाई की है और पिछले साल जुलाई में परीक्षा पास की थी, लेकिन उसे उसकी मार्कशीट नहीं दी जा रही है.

Advertisement

जमानत पर रिहा हुआ था आरोपी

पुलिस के मुताबिक कॉलेज के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की मार्कशीट अभी तक उनके पास नहीं पहुंची है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि श्रीवास्तव ने इसी विवाद को लेकर चार महीने पहले कॉलेज के एक प्रोफेसर पर कथित तौर पर चाकू से हमला किया था, जिससे उन्हें मामूली चोटें आई थीं. उस मामले में आरोपी को पहले भी गिरफ्तार किया गया था और जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

आत्महत्या करने वाला था आरोपी

वहीं, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भगवत सिंह विर्दे ने बताया कि श्रीवास्तव सोमवार को घटना के बाद पास के तिंछा झरने पर पहुंचा था और उसमें कूदने ही वाले थे, लेकिन एक राहगीर ने इसकी जानकारी डायल 100 पर दे दी और मौके पर पहुंची पुलिस के एक पुलिस कांस्टेबल ने आरोपी को दबोच लिया.

Advertisement
Advertisement