उज्जैन के खाक चौक चौराहे पर मैजिक और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों चालकों की लापरवाही ने यात्रियों की जान को जोखिम में डाल दिया.
घटना में ई-रिक्शा चालक टक्कर के बाद सड़क पर गिर गया, जबकि पीछे बैठी महिला सवारी भी सिर के बल गिर पड़ी. रिक्शा पलटने के बावजूद गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. हादसे के तुरंत बाद चौराहे पर मौजूद लोग मदद के लिए पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
मैजिक और ई-रिक्शा की हुई जोरदार टक्कर
पुलिस ने बताया कि यह घटना जीवाजीगंज क्षेत्र में हुई. शुरुआती जांच में पाया गया कि मैजिक चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था और उसने चौराहे पर गति कम करने की जरूरत नहीं समझी. दूसरी ओर, ई-रिक्शा चालक भी सामान्य से ज्यादा तेज गति से वाहन चला रहा था. इस लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ.
पुलिस ने दोनों चालकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन परमिट हैं या नहीं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
यह चौराहा शहर का व्यस्त क्षेत्र है, जहां सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ और कालभैरव मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों की भारी आवाजाही रहती है. प्रशासन की ओर से संकेतक और रोड डिवाइडर न होने के कारण यहां इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं.