scorecardresearch
 

उज्जैन: मैजिक और ई-रिक्शा में हुई जोरदार टक्कर, यात्री उछलकर गिरे, वीडियो वायरल

उज्जैन के खाक चौक चौराहे पर मैजिक और ई-रिक्शा की टक्कर का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लापरवाही के चलते हुए इस हादसे में रिक्शा पलट गया और उसमें सवार महिला सड़क पर गिर गई. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन पुलिस दोनों वाहन चालकों पर कार्रवाई करेगी.

Advertisement
X
मैजिक और ई-रिक्शा में हुई जोरदार टक्कर
मैजिक और ई-रिक्शा में हुई जोरदार टक्कर

उज्जैन के खाक चौक चौराहे पर मैजिक और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों चालकों की लापरवाही ने यात्रियों की जान को जोखिम में डाल दिया. 

Advertisement

घटना में ई-रिक्शा चालक टक्कर के बाद सड़क पर गिर गया, जबकि पीछे बैठी महिला सवारी भी सिर के बल गिर पड़ी. रिक्शा पलटने के बावजूद गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. हादसे के तुरंत बाद चौराहे पर मौजूद लोग मदद के लिए पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

मैजिक और ई-रिक्शा की हुई जोरदार टक्कर

पुलिस ने बताया कि यह घटना जीवाजीगंज क्षेत्र में हुई. शुरुआती जांच में पाया गया कि मैजिक चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था और उसने चौराहे पर गति कम करने की जरूरत नहीं समझी. दूसरी ओर, ई-रिक्शा चालक भी सामान्य से ज्यादा तेज गति से वाहन चला रहा था. इस लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ.

पुलिस ने दोनों चालकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन परमिट हैं या नहीं.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

यह चौराहा शहर का व्यस्त क्षेत्र है, जहां सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ और कालभैरव मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों की भारी आवाजाही रहती है. प्रशासन की ओर से संकेतक और रोड डिवाइडर न होने के कारण यहां इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement