scorecardresearch
 

MP की इस जेल में अमृत स्नान! प्रयागराज संगम से लाए गए पवित्र जल में कैदियों ने लगाई डुबकी

एक अनूठी और आध्यात्मिक पहल के तहत मध्य प्रदेश की इंदौर जेल में बंद कैदियों को प्रयागराज के संगम के पवित्र जल से स्नान करने का अवसर मिल गया. उनके लिए जेल में ही प्रयागराज से पवित्र जल लाया गया.

Advertisement
X
संगम के जल से स्नान करते कैदी.
संगम के जल से स्नान करते कैदी.

एक अनूठी और आध्यात्मिक पहल के तहत मध्य प्रदेश की इंदौर जेल में बंद कैदियों को संगम के पवित्र जल से स्नान करने का अवसर मिला. जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए प्रयागराज से पवित्र जल लाने की खातिर विशेष व्यवस्था की, ताकि वे इस आयोजन में भाग ले सकें. 

Advertisement

दरसअल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश ही नहीं, दुनियाभर के लोगों ने आकर अमृत स्नान का आनंद लिया है. कहा जाता है कि यह महाकुंभ 144 साल के बाद आया है. जिसमें स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसी कड़ी में इंदौर की केंद्रीय जेल में जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने जेल के कैदियों के लिए महाकुंभ के पवित्र जल का इंतजाम करवाया. 

इस संबंध में जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि महाकुंभ का लाभ हमारे जेल में बंद कैदियों को भी मिले, इस उद्देश्य से हमने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गंगा का जल भारी मात्रा में मंगवाया है. विधि-विधान से पंडितों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर जल को जेल की टंकी में डाला गया ताकि उस टंकी के पानी से जेल में बंद समस्त कैदी कुंभ स्नान का लाभ ले सकें.

Advertisement

मान्यता है कि गंगा, जमुना और सरस्वती के जल में नहाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसी उद्देश्य से लगभग 2400 से अधिक कैदियों ने प्रयागराज से लाए पवित्र जल से स्नान किया. बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement