विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल से बॉलीवुड गानों पर वीडियो बनाने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. इसी क्रम में मंदिर में दो महिला सुरक्षाकर्मियों का अलग-अलग बॉलीवुड गानों पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
गौरतलब है कि दो महिलाएं 'जीने के बहाने लाखों... और प्यार-प्यार करते-करते...' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. ये दोनों महिलाएं सुरक्षाकर्मी हैं. इनका वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है.
प्रशासक ने दोनों को सेवा से हटा दिया
मामले का संज्ञान लेते हुए मंदिर प्रशासक ने सख्त रुख अपनाते हुए दोनों महिला कर्मियों की पहचान की. इस दौरान पता चला कि मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी पूनम सेन और वर्षा नवरंग ने ये वीडियो बनाया है. प्रशासक ने तत्काल प्रभाव से दोनों को सेवा से हटा दिया है.
सुरक्षाकर्मियों ने बॉलीवुड गानों पर किया डांस
इस पूरे प्रकरण पर उज्जैन एसडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि महाकाल मंदिर की दो सुरक्षाकर्मियों द्वारा मंदिर में ही बॉलीवुड गानों पर डांस करके वीडियो अपलोड किया गया है. इस मामले में दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
गर्भ ग्रह और नंदी हाल में मोबाइल पर है प्रतिबंध
इससे पहले भी मंदिर में कई लोगों द्वारा इस प्रकार के वीडियो बनाए और शेयर किए जा चुके हैं. हैरानी वाली बात ये है कि गर्भ ग्रह और नंदी हाल में मोबाइल पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बीच अब मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी ही बॉलीवुड गानों पर वीडियो बना रहे हैं. इसको लेकर लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं.