मध्य प्रदेश के भिंड में नरसिंह मंदिर के महंत की पिटाई की घटना सामने आई है. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. पिटाई करने का आरोप तीन लोगों पर हैं. जिनके खिलाफ शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, गोहद में नरसिंह मंदिर में सूरज दास महंत हैं. मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया था. इस दौरान महंत का पानी का जग गायब हो गया. इस पर उन्होंने रामायण पाठ के दौरान मौजूद लोगों से पूछा तो वो आक्रोशित हो गए और महंत की पिटाई करनी शुरू कर दी.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
3 लोगों ने मिलकर महंत को जमकर पीटा. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. इसके बाद महंत ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत गोहद थाने पहुंचकर की. इस पर पुलिस ने आरोपियों माधव भटेले, गिर्राज भटेले और अजय शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
जग को लेकर विवाद हुआ था- एसडीओपी
इस पूरे प्रकरण को लेकर एसडीओपी सौरभ पटेल ने कहा कि मंदिर में रामायण पाठ के दौरान जग को लेकर विवाद हुआ था. इसमें आरोपियों ने महंत की मारपीट की थी. पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.