scorecardresearch
 

Madhya Pradesh: मैहर गैंगरेप पीड़िता का 7 डॉक्टर्स की टीम ने किया ऑपरेशन, हालत नाजुक

30 साल के दो युवकों ने एमपी के मैहर में 12 साल की मासूम से गैंगरेप किया था. हैवानियत की हदें पार करते हुए दोनों ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट को लकड़ी से जख्मी कर भी कर दिया था. उस बच्ची का आज रीवा के अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है, लेकिन अब भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
रीवा के इस अस्पताल में ही गैंगरेप पीड़िता का इलाज चल रहा है.
रीवा के इस अस्पताल में ही गैंगरेप पीड़िता का इलाज चल रहा है.

मध्य प्रदेश के मैहर में जिस 12 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ था, उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. मासूम का ऑपरेशन कर दिया गया है, लेकिन उसकी पल्स में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव ने डॉक्टर्स को चिंता में डाल रखा है.

Advertisement

बता दें कि रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में 7 डॉक्टर्स की टीम ने मासूम की सर्जरी की है. हैवानों ने लड़की के प्राइवेट पार्ट को बेरहमी से चोट पहुंचाया है. डॉक्टरों ने यहां भी सर्जरी की है. मासूम का इलाज कर रहे डॉक्टरों की इस टीम में गायनोलॉजिस्ट, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, सर्जन के साथ-साथ एनस्थिसिया के डॉक्टर मौजूद रहे.

20 घंटे तक मौत से लड़ती रही मासूम

बता दें कि मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर में एक 12 साल की बच्ची के साथ मंदिर के दो सेवादारों ने गैंगरेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी जख्मी कर दिया और उसे छोड़कर फरार हो गए. करीब 20 घंटे तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ती हुई लड़की अगले दिन सुबह मिली.

प्राइवेट पार्ट में लकड़ी से पहुंचाए जख्म

मैहर में चले उपचार के बाद पीड़िता को गांधी मेमोरियल अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टर मासूम का उपचार कर रहे हैं, लेकिन अभी उसकी हालत नाजुक है. आरोपियों ने गैंगरेप करने के साथ ही बच्ची के प्राइवेट पार्ट को लकड़ी से जख्मी किया है. उसकी हालत को देखते हुए ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर्स को काफी केयर करनी पड़ी.

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट

गायनोलॉजिस्ट वार्ड में एनेस्थीसिया देकर डॉक्टरों ने बच्ची का ऑपरेशन किया. बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव ने मासूम से मुलाकात भी की है, साथ ही उन्होंने परिजनों से उसके बारे में जानकारी भी ली.

ऑपरेशन के वक्त खुद मौजूद रहे एडीजी

बता दें कि एडीजी ने आपने सामने बच्ची का ऑपरेशन कराया है. इसके साथ ही वह मासूम के सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव ने बताया की डॉक्टर्स को गहरे अंदरूनी जख्म मिले हैं. इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा है. डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया की मासूम की हालत नाजुक है, डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement