scorecardresearch
 

MP: आदिवासी युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने कचरा उठाने वाली गाड़ी से अस्पताल भेजा शव

मैहर थाना क्षेत्र के गोलामठ इलाके में गुड्डू कोल नाम के शख्स ने बिजली के खंभे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कचरा गाड़ी में अस्पताल भेज दिया, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की अमानवीयता पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
शव को कचरा गाड़ी से अस्पताल भेजा (फोटो- आजतक)
शव को कचरा गाड़ी से अस्पताल भेजा (फोटो- आजतक)

सतना के मैहर थाना क्षेत्र के गोलामठ इलाके में पुलिस की अमानवीयता का एक गंभीर मामला सामने आया है. अबेर गांव निवासी गुड्डू कोल (40-45 वर्ष) ने बिजली के खंभे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन इस दुखद घटना के बाद पुलिस के असंवेदनशील रवैये ने लोगों को आक्रोशित कर दिया.

Advertisement

शव को अस्पताल ले जाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था नहीं की गई. इसके बजाय, पुलिस ने नगर पालिका की कचरा उठाने वाली गाड़ी में शव डालकर अस्पताल भेज दिया. यह देखकर स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस की लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए.

मानसिक रूप से अस्वस्थ था गुड्डू कोल

परिजनों के अनुसार, गुड्डू कोल मानसिक रूप से विक्षिप्त था और बुधवार दोपहर अचानक घर से लापता हो गया था. कुछ घंटे बाद उसका शव गोलामठ मंदिर के पास बिजली के खंभे से लटकता मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

पुलिस की लापरवाही पर भड़के लोग

लोगों का कहना है कि शव वाहन उपलब्ध न होने पर भी पुलिस को कोई सम्मानजनक विकल्प तलाशना चाहिए था. शव को कचरा गाड़ी में डालना अमानवीयता की पराकाष्ठा है. इस मामले में पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

चौकी प्रभारी महेंद्र गौतम ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और आत्महत्या कर ली थी. शव को अस्पताल ले जाने के लिए कोई अन्य वाहन उपलब्ध नहीं था, इसलिए नगर पालिका की गाड़ी का उपयोग किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement