scorecardresearch
 

NCB मध्य प्रदेश की बड़ी कार्रवाई, 315 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स नष्ट

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मध्य प्रदेश में कई मामलों में जब्त लगभग 4000 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट कर दिए हैं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मध्य प्रदेश में कई मामलों में जब्त लगभग 4000 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट कर दिए हैं. नष्ट किए गए ड्रग की अनुमानित कीमत 315 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: NCB ने 870 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, देशव्यापी अभियान के तहत अहमदाबाद में बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ड्रग्स के खतरे के खिलाफ केंद्र की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राष्ट्रव्यापी ड्रग निपटान कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी एनसीबी के सहायक निदेशक रविंदर सिंह बिष्ट ने एक प्रेस रिलीज में दी है.

इस कार्यक्रम के तहत एनसीबी की भोपाल जोनल यूनिट ने मंगलवार को लगभग 1000 किलोग्राम वजन और 270 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विभिन्न जब्त की गई ड्रग्स को नष्ट कर दिया. इसके अलावा, एनसीबी की इंदौर जोनल यूनिट ने 45 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के जब्त किए गए लगभग 3000 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ को नष्ट कर दिया.
 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, करीब 3 करोड़ रुपये के स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

Advertisement

एनसीबी की भोपाल जोनल यूनिट से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स जब्ती के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि ड्रग्स जब्ती को लेकर कार्रवाई कोई मध्य प्रदेश में ही नहीं हुई है. इससे पहले भी कई राज्यों में ड्रग्स जब्ती को लेकर कार्रवाई की जाती रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement