scorecardresearch
 

चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 जिलों के डीएम समेत 66 अधिकारियों का तबादला

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 6 जिलाधिकारियों के साथ 66 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया है. उमरिया के डीएम बुद्धेश कुमार वैद्य अब विदिशा के डीएम होंगे.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश प्रशासन में बड़ा फेरबदल
मध्य प्रदेश प्रशासन में बड़ा फेरबदल

लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है.राज्य की मोहन यादव सरकार ने कई वरिष्ठ आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवाओं के साथ 6 जिला कलेक्टरों का तबादला किया गया है. जिन जिलाधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें विदिशा के डीएम उमाशंकर भार्गव का नाम भी शामिल हैं जिन्हें अब राज्यपाल का अपर सचिव बनाया गया है. इसके अलावा दमोह के डीएम मयंक अग्रवाल को अब मध्य प्रदेश शासन में उप सचिव के समकक्ष तैनाती दी गई है. 

Advertisement

सीधी के डीएम साकेत मालवीय कर्मचारी चयन मंडल में संचालक होंगे. झाबुआ की डीएम तन्वी हुडा को मध्य प्रदेश वित्त निगम, इंदौर में प्रबंध संचालक बनाया गया है. उमरिया के डीएम बुद्धेश कुमार वैद्य अब विदिशा के डीएम होंगे. रतलाम के डीएम भाष्कर लक्षकार को राज्य बीज एवं फार्मा विकास निगम, भोपाल में प्रबंध संचालक बनाया गया है.

इसके अलावा 64 प्रशासनिक अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.  आईएएस संदीप सोनी को महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन का कार्यभार सौंपा गया है.आईएएस बिदिशा मुखर्जी, जो अभी तक वे एमपी हाउसिंग बोर्ड में सीईओ थीं उन्हें अब उनको मप्र पर्यटन विकास बोर्ड में अपर प्रबंध संचालक के रूप में पदस्थ किया गया है. देखें पूरी लिस्ट. 

लंबे समय से सीएम सचिवालय में पदस्थ रहे उप सचिव महीप तेजस्वी को सतना में जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement