scorecardresearch
 

हॉल में चल रही थी धर्मसभा, दर्जनों आदिवासियों के धर्मांतरण का आरोप; पुलिस ने हिरासत में लिया एक शख्स

MP News: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को अमलीपाड़ा पंचायत के लखिया गांव में एक चर्च में हंगामा किया और आरोप लगाया कि आदिवासी समुदाय के 100 लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आदिवासियों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लुभाने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है. पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को अमलीपाड़ा पंचायत के लखिया गांव में एक चर्च में हंगामा किया और आरोप लगाया कि आदिवासी समुदाय के 100 लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं.

दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रवि दंडोतिया ने बताया कि विहिप पदाधिकारी पंकज चौहान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 के तहत प्रभु मचर नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

उन्होंने बताया कि मचर चर्च में प्रार्थना सभा कर रहा था और उसके पास मानव अधिकार संरक्षण परिषद, नई दिल्ली का नियुक्ति पत्र मिला है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी. 

विहिप के जिला सचिव गौरव शर्मा ने दावा किया कि लखिया गांव के खेत में बने एक बड़े से हॉल में यह शख्स ग्रामीणों का इलाज के नाम पर धर्मांतरण करवा रहा था. इस बड़े हॉल को चर्च का रूप देकर सजाया गया है. आरोप है कि हॉल में धर्म परिवर्तन के लिए 100 से अधिक लोग एकत्र हुए थे.  

Live TV

Advertisement
Advertisement