मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इंदौर (Indore) में कड़कड़ाती के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया. दरअसल, तुकोगंज थाना क्षेत्र के दुबे के बगीचे में फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले 45 साल के रमाकांत की ठंड में अकड़ने से मौत का मामला सामने आया है.
घटना की जानकारी रहवासियों ने थाने में दी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया. बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद रहवासी ही फुटपाथ पर रहने वाले युवक का अंतिम संस्कार करेंगे.
देखें वीडियो...
पेंटर था रमाकांत, फुटपाथ पर ही सोता था
स्थानीय युवक विनोद ने पुलिस को बताया कि रमाकांत पेंटर था. वह फुटपाथ पर ही रहता था, यहीं पर सोता था. बुधवार सुबह वह फुटपाथ पर सोता मिला. मगर, उसके साथ वाले लोगों ने जब उसे उठाया, तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. कपड़ा हटाकर देखा गया, तो उसका शरीर अकड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी.
ठंड से बचने का नहीं किया गया कोई इंतजाम
देश के सबसे स्वच्छ शहरों में लगातार 6 बार पहले स्थान आने वाले शहर इंदौर में नगर निगम ने बेघरों को ठंड से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है.
कड़ाके की ठंड बढ़ने के बाद भी पूरे शहर में कहीं भी अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं. यदि अलाव की व्यवस्था कर दी जाए, तो बेघर और खुले में रहते-सोते हैं, उन लोगों को बहुत राहत मिलेगी.
कड़कती ठंड के कारण व्यक्ति की जान जाने का यह पहला मामला सामने आया है. तुकोगंज थाने के सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह परिहार का कहना है कि व्यक्ति की मौत के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पीएम रिपोर्ट और लोगों के बयानों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.