scorecardresearch
 

MP: ट्रैक्टर की चपेट में आए आदिवासी की मौत, प्रियंका गांधी ने पूछा- आखिर यह अत्याचार कब रुकेगा?

MP कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा, मध्य प्रदेश में अंतहीन आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब सिंगरौली से सामने आई है. रेत माफिया ने गन्नाई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया को इसलिए कुचल दिया क्योंकि उसने उन्हें अपनी फसल कुचलने नहीं दी.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी वाड्रा ने शेयर किया वीडियो. (वीडियोग्रैब)
प्रियंका गांधी वाड्रा ने शेयर किया वीडियो. (वीडियोग्रैब)

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में विवाद के बाद ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक आदिवासी व्यक्ति की मौत हो गई. रविवार रात को हुई इस घटना के बाद विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. 

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) शिव कुमार वर्मा ने बताया, रविवार रात पुलिस हेल्पलाइन 100 पर एक व्यक्ति के ट्रैक्टर दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली. वहां पहुंची पुलिस टीम ने गन्नाई गांव के निवासी  इंद्रपाल अगरिया को पाया. उसके साथ उसके परिजन, अन्य ग्रामीण और कुछ पत्रकार भी थे. 

एएसपी ने बताया कि घायल अगरिया को सराय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन उसकी हालत गंभीर लग रही है. जिला अस्पताल रेफर किए जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. 

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर लाले बंसल नाम के व्यक्ति का था और उसके ड्राइवर ने अगरिया को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने दावा किया है कि ट्रैक्टर मृतक की कृषि भूमि के पीछे सड़क पर चल रहा था और जब अगरिया ने वाहन रोकने की कोशिश की तो उसने उसे टक्कर मार दी.

Advertisement

ASP ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटना में सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े लोग शामिल हैं, वर्मा ने कहा कि जांच के तहत सामने आने वाले सभी नामों की पुष्टि की जा रही है. 

प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा 

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा, मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उनकी मौत हो गई. मध्य प्रदेश में आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा लगता है भाजपा राज में मध्य प्रदेश आदिवासियों और दलितों के लिए कब्रगाह बन गया है. आखिर यह अत्याचार कब रुकेगा?

जीतू पटवारी ने CM यादव की चुप्पी पर उठाया सवाल

MP कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, मध्य प्रदेश में अंतहीन आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब सिंगरौली से सामने आई है. रेत माफिया ने गन्नाई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया को इसलिए कुचल दिया क्योंकि उसने उन्हें अपनी फसल कुचलने नहीं दी.

पटवारी ने आरोप लगाया कि आरोपी मध्य प्रदेश भाजपा से जुड़े हैं और वे वर्षों से इस क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर रहे हैं और उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुप्पी पर सवाल उठाया, जो गृह विभाग भी संभालते हैं. 

Advertisement

पटवारी ने चेतावनी दी कि अगर दलितों और आदिवासियों का उत्पीड़न इसी तरह जारी रहा तो वे जल्द ही सड़कों पर सरकार के खिलाफ खुलकर लड़ते नजर आएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement