रंगपंचमी के अवसर पर इंदौर शहर में पारंपरिक 'गेर' के दौरान एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्सव में अपनी भागीदारी रद्द कर दी.
मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए और कार्यक्रम में भाग लेने में असमर्थता जताते हुए कहा, "रंगपंचमी के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैं आज इंदौर के विश्वप्रसिद्ध गेर कार्यक्रम में शामिल होने आया था, परंतु यहां गेर उत्सव के दौरान एक दुखद घटना हुई है, जिसमें एक बंधु ट्रैक्टर से टक्कर में घायल हो गया था. जिसका इलाज के दौरान निधन का दुखद समाचार मिला है. इस हादसे के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, मैं अपने इंदौर में रंगपंचमी के कार्यक्रम को स्थगित करता हूं.
मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. मैं मृतक के परिवारजनों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹4 लाख देने की घोषणा करता हूं.''
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों से ऐसे उत्सवों में भाग लेते समय सावधानी बरतने की भी अपील की.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अज्ञात युवक ट्रैक्टर-टैंकर पर बैठा था, तभी वह गिर गया और वाहन के पिछले पहिए के नीचे आ गया. उन्होंने कहा कि युवक की पहचान के प्रयास जारी हैं. उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, इसलिए अधिकारी अभी तक उसकी पहचान नहीं कर पाए हैं.
रंगपंचमी के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैं आज इंदौर के विश्वप्रसिद्ध गेर कार्यक्रम में शामिल होने आया था...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 19, 2025
परंतु यहां गेर उत्सव के दौरान एक दुखद घटना हुई है, जिसमें एक बंधु ट्रैक्टर से टक्कर में घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान निधन का दुखद समाचार मिला है। इस… pic.twitter.com/AwL2jzAbrC