मध्य प्रदेश के छतरपुर से युवक के सुसाइड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मृतक ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो बनाया. जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास, साले और एक पुलिसकर्मी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. मृतक ने वीडियो में कहा कि मरने के बाद उसके परिवार को परेशान ना किया जाए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक की पहचान 28 वर्षीय नरेंद्र सैनी पुत्र अशोक सैनी के तौर पर हुई है. वीडियो के अनुसार युवक नरेंद्र सैनी ने प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दी. पीड़िता परिवार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खुदकुशी से पहले वीडियो बनाकर ससुराल वालों पर लगाए आरोप
मृतक के परिजनों ने बताया कि नरेंद्र की पत्नी ने कोर्ट में केस लगाया है. साथ ही पुलिस लगातार पैसे की डिमांड कर रही थी. जिसके कारण नरेंद्र मानसिक तनाव में था. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की
बताया जा रहा है कि मृतक शादी-विवाह में फूल डेकोरेशन का काम करता था. पत्नी, ससुराल वालों और पुलिस पर प्रताड़ना का इल्जाम लगाकर युवक ने सल्फास खाया. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस मामले पर एसपी अगम जैन ने बताया कि कोतवाली थाने केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.