scorecardresearch
 

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंक शीशे फोड़ने वाले की अजीब दलील, RPF से बोला- ये मेरा शौक है

वंदे भारत एक्सप्रेस पर लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद ग्वालियर आरपीएफ ने एक आरोपी को पथराव करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी फिरोज खान पत्थरबाजी की घटना को सिर्फ शौकिया अंदाज में अंजाम दिया करता था.

Advertisement
X
RPF की गिरफ्त में आरोपी फिरोज खान.
RPF की गिरफ्त में आरोपी फिरोज खान.

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवक को भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.  रेलवे पुलिस बल (RPF) की गिरफ्त में आए आरोपी ने अपनी अजीब दलील में कहा कि वह तो सिर्फ शौकिया अंदाज में ट्रेन के शीशे फोड़ने का काम करता था. 

Advertisement

ग्वालियर में रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक संजय कुमार आर्य ने बताया कि घटना रविवार को सुबह करीब 10 बजे बानमोर रेलवे स्टेशन के पास हुई थी. सूचना मिली थी कि रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस पर रायरू-बानमोर रेलवे स्टेशन के बीच पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच के कांच टूटे और यात्रियों में भय पसर गया है. 

घटना की शिकायत मिलने पर आरपीएफ पुलिस में एक सर्च अभियान चलाया. एक जगह लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस ने घटना के सिलसिले में रविवार रात फिरोज खान (20) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने की बात कुबूल की और कहा कि उसने मनोरंजन के लिए ऐसा किया. पुलिस लगातार आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन आगे की जांच जारी है. देखें पुलिस का बयान Video:-

बता दें कि रानी कमलापति-हजरत निज़ामुद्दीन (दिल्ली) वंदे भारत एक्सप्रेस इस साल अप्रैल में शुरू की गई थी. इससे पहले आरपीएफ ने ट्रेन पर पथराव की कई घटनाओं में कथित संलिप्तता के लिए ग्वालियर के बिरला नगर इलाके से सात नाबालिगों को पकड़ा था. उनकी काउंसलिंग की गई और बाद में उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया.

(इनपुट:- एजेंसी)
 

 

Advertisement
Advertisement