scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के मंदसौर में बड़ा हादसा, चंबल नदी में नाव पलटने से 4 लोगों की मौत, एक लापता

मध्य प्रदेश के मंदसौर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां चंबल नदी में नाव पलट गई. नाव में सात लोग सवार थे, जिनमें से चार के शव मिल चुके हैं. वहीं दो को बचा लिया गया, जबकि एक की तलाश की जा रही है. पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.

Advertisement
X
चंबल में नाव पलटी, सात लोग डूबे. (Representational image)
चंबल में नाव पलटी, सात लोग डूबे. (Representational image)

मध्य प्रदेश के मंदसौर में चंबल नदी में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक नाव पलटने से सात लोग डूब गए. इनमें से अब तक चार के शव मिल चुके हैं. वहीं दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मंदसौर जिले के श्यामगढ़ थाना अंतर्गत चंबल नदी में नाव पलट गई. हादसे के वक्त नाव में 7 लोग सवार थे. अब तक चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. दो लोगों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया, वहीं एक की तलाश की जा रही है. हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू कराया. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है.

मंदसौर के कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया कि शामगढ़ तहसील के गांव तोलाखेड़ी में गांधी सागर बेक वाटर क्षेत्र में गांव वाले खेती करते हैं. खेती-बाड़ी करने के लिए गांव वाले एक कच्चे रास्ते का प्रयोग करते हैं.

उन्होंने कहा कि आवागमन के दौरान गांधी सागर बेक वाटर क्षेत्र में 7 लोग डूब गए. दो लोगों को तत्काल मौके पर बचा लिया गया. चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. शामगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया गया है.

Advertisement

पहले भी चंबल में पलट चुकी है नाव, 12 लोगों की हो गई थी मौत

बता दें कि राजस्थान के कोटा जिले के इटावा में बीते साल बूंदी के पास चंबल नदी में एक नाव अचानक पलट गई थी. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी. इस नाव पर करीब 25 से 30 लोग सवार होकर कलमेश्वर धाम के दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया था.

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठे थे. इसके अलावा नाव में कुछ सामान और वाहन भी रखे थे. नदी के बीच जाते ही अचानक नाव पलट गई. नाव में सवार लोगों में महिलाएं और बच्चे भी थे.

Advertisement
Advertisement