मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने नए संसद भवन का बहिष्कार करने वालों पर विवादित बयान दिया है और उन्हें आसुरी शक्तियां बताया है.
मनोज मुंतशिर गुरुवार को भोपाल गौरव दिवस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. इस दौरान मंच से उन्होंने देश की राजधानी नई दिल्ली में बने नए संसद भवन को लेकर अपनी बात सामने रखी.
विख्यात गीतकार ने मनोज ने कहा, ''नए संसद भवन का जो लोग बहिष्कार कर रहे हैं, मैं चाहता हूं कि भगवान उनकी सुने और भगवान करे कि इनको अब संसद में आने का कष्ट हो ही नहीं.'
मुंतशिर ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद वास्तु के हिसाब से बनवाई है. वास्तु के हिसाब से इस संसद के बनने का फायदा यह हुआ कि पहले दिन ही आसुरी शक्तियां इससे बाहर हो गईं.
जिस समय मनोज मुंतशिर मंच से यह बातें कह रहे थे, उस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के कई नेता कार्यक्रम में मौजूद थे.
बता दें कि एक जून को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 'भोपाल गौरव दिवस' समारोह ाअयोजित किया गया था. इसमें प्रख्यात गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भोपाल विलीनीकरण आंदोलन की गौरव गाथा की प्रस्तुति दी थी.
नई संसद का विपक्षी दलों ने किया था बहिष्कार
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था. इस दौरान कई विपक्षी दलों ने इसका बहिष्कार किया था. इन दलों का कहना था कि पीएम नहीं राष्ट्रपति को नई संसद का उद्घाटन करना चाहिए था. हालांकि, नई संसद के मुद्दे पर विपक्ष दो खेमों में बंटा नजर आया था. जहां कांग्रेस समेत 20 दल बहिष्कार के पक्ष में थे. वहीं, 25 दल नए संसद भवन के मुद्दे पर मोदी सरकार के समर्थन में आ गए थे और कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
भोपाल गौरव दिवस पर हर साल रहेगी सरकारी छुट्टी, CM शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान