scorecardresearch
 

भोपाल के पास GAIL के प्लांट में मीथेन गैस का रिसाव... पूरे इलाके में मच गई अफरा-तफरी

भोपाल के पास स्थित मंडीदीप के GAIL प्लांट से मीथेन गैस का रिसाव हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. एहतियातन आसपास की फैक्ट्रियों का काम रोक दिया गया और सड़क मार्ग को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.

Advertisement
X
GAIL प्लांट से मीथेन गैस का रिसाव. (Representational image)
GAIL प्लांट से मीथेन गैस का रिसाव. (Representational image)

भोपाल से करीब 35 किलोमीटर दूर रायसेन के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के प्लांट से मीथेन गैस का रिसाव हो गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते गैस रिसाव को काबू में ले लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई. अधिकारियों ने बताया कि सतर्कता के तहत आसपास के औद्योगिक इकाइयों का उत्पादन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और सड़क यातायात भी रोक दिया गया.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 2 बजे की है, जब GAIL के प्लांट में मीथेन गैस का रिसाव हुआ. मीथेन एक अत्यधिक ज्वलनशील, रंगहीन और गंधहीन गैस होती है, जो आग लगने पर गंभीर खतरा पैदा कर सकती है. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे ही रिसाव की सूचना मिली, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्लांट के 200 मीटर के दायरे में आने वाली सभी इकाइयों का संचालन बंद करा दिया और सड़क मार्ग को भी बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: UP: अलीगढ़ के स्लॉटर हाउस में अमोनिया गैस का रिसाव, पैकिंग यूनिट काम कर रहीं 5 महिलाएं बेहोश

उन्होंने बताया कि गैस हवा में फैल गई और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. फिलहाल प्लांट से उत्पादन कार्य रोका गया है और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है. रातभर से प्रशासनिक अधिकारी और विशेषज्ञ मौके पर तैनात हैं और प्लांट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि यह लेवल-3 गैस रिसाव की घटना थी, जो कि गंभीर मानी जाती है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों ने रिसाव की वजह बने उपकरण की मरम्मत कर ली है और स्थिति अब नियंत्रण में है. स्थानीय प्रशासन की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement