MP News: इंदौर के महू कस्बे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर जीत के जश्न के दौरान भड़की हिंसा ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया. रविवार देर रात मोती महल चौराहे पर जुलूस निकाल रहे लोगों पर पथराव और तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है, जिसमें से 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायतकर्ता गजराज उर्फ पप्पू कौशल ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पहले से साजिश रचकर हमला किया और धमकी दी कि "आज तुम बच गए, आगे जुलूस निकाला तो जान से खत्म कर देंगे."
गजराज ने FIR में बताया कि 9 मार्च 2025 की रात करीब 11:30 बजे वह अपने दोस्तों पंकज, मुकेश, प्रीतेश, शरद, आशीष, रजीत, सुमित और अन्य के साथ भारत की जीत का जश्न मना रहे थे. शांति से जुलूस निकालते वक्त अकबर का तकिया, पत्ती बाजार, टाल मोहल्ला और बत्तख मोहल्ला के 17 नामजद आरोपियों सहित अन्य लोगों ने उन पर हमला बोल दिया.
FIR के अनुसार, हमलावरों ने गालियां दीं और पहले से इकट्ठा किए गए ईंट-पत्थरों से पथराव किया, जिसमें गजराज के कंधे, शरद के पैर और कंधे, आशीष के चेहरे, सुमित और रजीत के हाथ-पैर पर चोटें आईं. हमलावरों ने गजराज की बस (MP-09-FA-4148) और उनके भाई कालू की बसों (MP-09-FA-8522, MP-30-P-0383) में भी तोड़फोड़ की.
'आजतक' के पास मौजूद FIR की कॉपी में आरोप लगाया गया है- ''आरोपी बोले कि हमने तो पहले से प्लान बनाकर रखा था कि तुम चिल्ला-चिल्लाकर जश्न मनाओगे तो आज तुम्हारा इलाज कर देंगे. गाली देकर बोले कि तुम आज तो बच गए. आइंदा हमारे सामने चिल्लाकर जुलूस निकालने की कोशिश की तो जान से खत्म कर देंगे.''
शिकायतकर्ता गजराज उर्फ पप्पू कौशल ने FIR में लिखवाया- 'हम सभी ने गालियां देने से मना किया तो सभी ने एकमत होकर पहले से इकट्ठा करके रखे ईंट पत्थर से हम पर पथराव कर दिया.'
एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल ने 'आजतक' को बताया कि हालात अब सामान्य हो रहे हैं. मामले में 40 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है और 13 को गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिससे गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ सकती है.
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. FIR में हमलावरों पर साजिश, पथराव, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. वहीं, पुलिस ने इलाके में भारी बल तैनात किया है और स्थिति पर नजर रख रही है.