scorecardresearch
 

इंदौर की सड़क पर गुंडागर्दी करने वाली लड़कियां गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का केस दर्ज, देखें वीडियो

इंदौर में लड़की के साथ मारपीट करने वाली तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसका वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एमआईजी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. अभी मामले में आरोपी बनाए दो लड़के और एक लड़की फरार है. सभी पर धारा 307 लगाई गई है. पुराने विवाद में लड़कियों ने अपनी सहेली को जमकर पीटा था.

Advertisement
X
मारपीट मामले में तीन लड़कियां गिरफ्तार.
मारपीट मामले में तीन लड़कियां गिरफ्तार.

इंदौर के एलआईजी चौराहे का नशे में धुत लड़कियों की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में चार लड़कियां एक लड़की को बेरहमी से मारती हुई दिखाई दे रहीं रही थीं. पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी लड़कियों की पहचान करते हुए पुलिस ने तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

एक आरोपी लड़की और दो युवक अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए धारा 307 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने मेघा, टीना, पूनम को गिरफ्तार किया है. सभी पीड़ित लड़की के दोस्त हैं.

देखें वायरल हुआ मारपीट का वीडियो...

बहस के बाद की थी बेरहमी से पिटाई 

एमआईजी थाना पुलिस को पीड़िता प्रिया वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था, ''मैं अपने भाई आशु के साथ नाश्ता करने एलाईजी चौराहे पर गई हुई थी. तभी मेरी दोस्त मेघा, टीना, पूनम के साथ तीन अन्य लोग वहां आए. इन सभी का मेरा साथ पुराना विवाद था. उसी पर हम लोगों के बीच बहस शुरू हो गई. फिर सभी ने मिलकर मुझे बेरहमी से मारा.''

ये है मारपीट का दूसरा वीडियो...

बेरहमी से की थी पिटाई

Advertisement

मारपीट का जो वीडियो सामने आया था, इसमें चार लड़कियां प्रिया को बेरहमी से पीटती नजर आईं थीं. सभी ने मिलकर उस पर खूब मुक्का-लातें बरसाए थे. साथ ही बेल्ट से भी मारा था. प्रिया को मोबाइल तक सड़क पर पटक-पटक कर तोड़ दिया था. लड़कियों की खुलेआम ऐसी गुंडागर्दी देख हर कोई हैरान रह गया था. घटना के दौरान आरोपी लड़कियों ने नशा कर रखा था.

इन धाराओं में केस दर्ज

एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि आरोपी लड़कियों और फरार आरोपियों के खिलाफ धारा 307 (हत्या की कोशिश) का केस दर्ज किया है. हमने तीन आरोपी लड़कियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement