scorecardresearch
 

MP: 'मां और सौतेले पिता ने जंजीर से बांधकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया', नाबालिग ने लगाया सनसनीखेज आरोप

खंडवा में एक नाबालिग लड़के का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने मां और सौतेले पिता पर जंजीरों में बांधकर कैद करने और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर लड़के को मुक्त कराया, लेकिन उसकी मां ने उसे अनुशासन के लिए बांधने की बात कही. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Advertisement
X
नाबालिग को मां और सौतेले पिता ने जंजीरों से बांधा
नाबालिग को मां और सौतेले पिता ने जंजीरों से बांधा

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मोघट थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग लड़के ने वीडियो बनाकर दावा किया कि उसे उसकी मां और सौतेले पिता ने जंजीरों में बांधकर घर में कैद करके रखा.  वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और लड़के को बंधन मुक्त कराया. हालांकि, उसकी मां ने इसे एक अनुशासनात्मक कार्रवाई बताते हुए कहा कि लड़का बहुत उत्पाती है और पुलिस से बचने के लिए उसे बांधकर रखा गया था.

Advertisement

वीडियो में नाबालिग ने दावा किया कि उसकी मां ने उसे भूखा-प्यासा रखा, मारपीट की और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डाला. साथ ही उसने कहा  सर, प्लीज मुझे बचा लो… मेरी मां ने मुझे एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के बाद उसके हवाले कर दिया है. वो मुझे जबरदस्ती मुसलमान बनाना चाहते हैं. मुझे बेल्ट से मारा जाता है, दो दिन से खाना-पानी तक नहीं मिला. मेरी मम्मी भी उसी का साथ दे रही है.

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो नाबालिग को जंजीरों से बंधा पाया गया. जब पुलिस ने मां से पूछताछ की, तो उन्होंने कहा  कि लड़का बहुत उत्पाती है, गलत संगत में पड़ गया है और पुलिस भी उसे लेकर परेशान करती है. उसे सुधारने के लिए हमें यह कदम उठाना पड़ा.

जंजीरों से बंधे नाबालिग को पुलिस ने छुड़वाया

मां ने यह भी बताया कि नाबालिग धार्मिक संगठनों के प्रभाव में आ गया था और पुलिस द्वारा बार-बार पूछताछ के कारण परिवार तनाव में था. खंडवा के सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया और तुरंत नाबालिग को छुड़वाया. मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि क्या वाकई नाबालिग के आरोप सही हैं?

Advertisement

अगर उसे जबरन धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित किया गया, तो इसके पीछे कौन है? अगर मां की बात सही है, तो क्या लड़का किसी गलत संगठन के संपर्क में था? कई सवालों के जवाब अभी बाकी हैं.

नाबालिग ने लगाए मां पर गंभीर आरोप

नाबालिग ने जो आरोप लगाए हैं, उनमें कितनी सच्चाई है, यह पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा. पुलिस के सामने यह भी सवाल है कि अगर उसे जंजीरों में बांधा गया था, तो मोबाइल उसके पास कैसे आया और उसने वीडियो कैसे बनाया?

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले ने शहर में धार्मिक विवादों और पारिवारिक विवादों को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है. पुलिस अब सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement