scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: जेल में रो-रोकर कट रहे मिर्ची बाबा के दिन, बेगुनाही की दी दुहाई

रेप के आरोप में जेल में बंद मिर्ची बाबा ने खुद को निर्दोष बताया है. उसे जिस बैरक में रखा गया है, वहां और भी 30 कैदी हैं. आरोपी बाबा का कहना है कि उन्हें फंसाने की साजिश रची गई है.

Advertisement
X
मिर्ची बाबा (फाइल फोटो)
मिर्ची बाबा (फाइल फोटो)

महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं. जेल अधिकारियों के सूत्रों के मुताबिक, मिर्ची बाबा ने जेल में आने के बाद पहले तो खाना खाने से मना कर दिया, लेकिन बाद में खाना खा लिया. वह बार-बार खुद को बेगुनाह बता रहा है.

Advertisement

मिर्ची बाबा को अभी कुछ दिनों के लिए जिस बैरक में रखा गया है, वहां करीब 30 अन्य कैदी भी हैं. उन कैदियों से बातचीत में मिर्ची बाबा खुद को बेगुनाह बता रहा है. वह अक्सर रोने लगता है. उसका कहना है कि उसे जानबूझकर इस मामले में फंसाया गया है. 

बता दें कि मिर्ची बाबा पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि वह बाबा से मिली थी, क्योंकि उसे संतान नहीं थी. बाबा ने इसका ही फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 

बाबा ने धमकाया भी था कि वह इसके बारे में किसी को नहीं बताए. इसके बाद पुलिस ने मिर्ची बाबा को गिरफ्तार कर भोपाल की स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement

पीड़िता राजधानी भोपाल के पड़ोसी जिले रायसेन की रहने वाली है. उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं. बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी. बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया. उसे बुलाकर इलाज के नाम पर नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया. घटना इसी साल जुलाई की है, विरोध करने पर बाबा बोला- 'बच्चा ऐसे ही होता है.'

इसके बाद महिला ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद मिर्ची बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार कर भोपाल लाया गया. अदालत में इस मामले की सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया. बाबा की प्रदेश की राजनीति में भी धमक है. कमलनाथ सरकार में बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा मिला हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement