मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो बदमाशों ने शराब की दुकान पर पेट्रोल बम फेंका. इस घटना में वहां खड़े लोग झुलस गए. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. इसमें दो लोग भागते हुए दिखे हैं. पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. 16 सेकंड के सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब की दुकान के बाहर दो युवक आते हैं. इसमें से एक ने पीली टीशर्ट और दूसरा ग्रीन टी-शर्ट पहने हुए है. इसके बाद वहीं खड़े होकर पेट्रोल बम में माचिस लगाकर दुकान पर फेंककर भाग जाते हैं.
पैसे को लेकर हुआ था विवाद
बम से लगी आग से वहां खड़े लोग मामूली झुलस गए. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा और जनहानि नहीं हुई. इस मामले में एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि वाइन शॉप वाले का शराब के पैसे को लेकर कुछ विवाद हुआ था.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हमलावर
उन्होंने कहा कि रात में उसके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि दुकान पर किसी ने बोतल फेंकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिन संदिग्धों के नाम आए हैं, उनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. इसमें दो लोग भागते हुए दिखे हैं. पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है.