मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक के पोते ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने बताया कि विधायक के 21 साल के पोते ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को आशंका है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के कारण यह कदम उठाया है. हालांकि पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि खिलचीपुर (राजगढ़) के विधायक हजारी लाल दांगी के पोते विकास दांगी ने सोमवार रात यहां गांधी नगर इलाके में एक किराए के आवास पर 'सल्फास' खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
उन्होंने कहा, 'विकास ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उसने कथित तौर पर लिखा है कि अपनी मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार है.' अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मिले कुछ सुरागों के आधार पर पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या की है.
हालांकि इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. गांधी नगर पुलिस थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि विकास दांगी इंदौर में किराए के मकान में रहकर एक स्थानीय कॉलेज से एलएलबी का कोर्स कर रहा था.
अधिकारी ने कहा, 'विकास के एक दोस्त ने सोमवार रात उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, बाद में जब मकान मालिक मौके पर गया, तो उसने विकास को मृत पाया.' उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हो चुका है और जांच चल रही है.