मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर बसा पर्यटन नगर महेश्वर इन दिनों बेहद चर्चा में है. पिछले दिनों यहां पूरी की पूरी मोहन यादव सरकार कैबिनेट मीटिंग करने के लिए आई थी. तो अब वहीं इस नगर में फिल्म जगत की हस्तियां आ रही हैं. इसकी वजह है- 'मोनालिसा'
महेश्वर के जेल रोड पर रहने वाली कजरारी आंखों वाली 17 साल की मोनालिसा भोंसले को आखिर फिल्म में काम करने का मौका मिल ही गया. प्रयागराज महाकुंभ मेले में मालाएं बेचने पहुंची मोनालिसा अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो गई कि अब उसने द्वार पर खुद फिल्म के डायरेक्टर चलकर आए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल गर्ल के नाम से चर्चित मोनालिसा अब मायानगरी मुंबई में नजर आएंगी. मोनालिसा के वायरल होने के कारण ही कई फिल्म डायरेक्टर्स की नजर मोनालिसा पर पड़ी. इनमें मुंबई के एक डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी हैं, जो वायरल गर्ल को ढूंढते हुए प्रयागराज पहुंचे थे.
उन्होंने कुंभ मेले में ही मोनालिसा के परिवार को मोनालिसा को फिल्म में रोल देने की बात कही थी. इसके बाद जब मोनालिसा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स और मीडिया से परेशान होकर अपने घर महेश्वर लौट गई तो फिल्म डायरेक्टर मिश्रा महेश्वर पहुंच गए. मोनालिसा के परिजनों से बात की औरउसे फिल्म के लिए रोल ऑफर किया.
मिश्रा की सबसे चर्चित फिल्म 'डायरी ऑफ द बेस्ट बंगाल' और 'गांधीगिरी' रही है. सनोज मिश्रा ने अब तक 12 फिल्मों का निर्माण किया है. मणिपुर डायरी में मुख्य कलाकार एक्टर दीपक तिजोरी, मुकेश तिवारी, अमित राव, अनुपम खेर सहित अन्य शामिल हैं. अभिनेता अनुपम खेर आर्मी अफसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये है.
आर्मी ऑफिसर की बेटी के रोल में नजर आएंगी मोनालिसा
मुंबई फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने महेश्वर में बताया प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'मणिपुरी डायरीज' में मोनालिसा आर्मी अफसर की बेटी के रोल में नजर आएंगी. डायरेक्टर मिश्रा ने महेश्वर के विनोद चौहान और मोनालिसा के परिजनों समेत अपनी टीम के साथ प्रसिद्ध राजराजेश्वर मंदिर में भी दर्शन किए.
मोनालिसा का कहना है कि फ़िल्म में काम करने को मिला, अब बहुत अच्छा लग रहा है. फिल्म के लिए पहले पापा से बात हुई थी. उसके बाद मुझसे भी बात हुई थी. यहां साइन करने के लिए आए थे. डायरेक्टर सर बोले हैं कि कल परसों तक बुला लेंगे. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और परिवार वालों को भी अच्छा लगा. साइनिंग अमाउंट देने की बात मोनालिसा ने स्वीकारी. मणिपुर डायरी के लिए असाइन किया है.
लंदन में चल रही है शूटिंग
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया, ''हमारी फिल्म 'मणिपुरी डायरी' की शूटिंग वर्तमान में लंदन में चल रही है. मैंने मोनालिसा को एक रोल देने का मन बनाया है. दो दिन बाद उसे मुंबई बुलाएंगे और 3 महीने की ट्रेनिंग देंगे. इस बात को लेकर एक एग्रीमेंट लेटर भी तैयार किया है. देखें Video:-
सब कुछ ठीक रहा तो फिर मोनालिसा को आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल दिया जाएगा. ये लोग बहुत बहुत भोले हैं, इसलिए सभी को बताना जरूरी था कि फिल्म इंडस्ट्री क्या होती है. मोनालिसा रील्स में बहुत ज्यादा वायरल हुई है, लेकिन फिल्म में काम करने के लिए बहुत ज्यादा सीखने की जरूरत है. फिल्म की शूटिंग तो शुरू हो गई है लेकिन मोनालिसा को ट्रेनिंग की जरूरत है. एक-दो दिन में फ़िल्म की वर्कशॉप शुरू कर दी जाएगी.''